CG में मादा तेंदुआ का शव मिलने से हड़कंप...वन विभाग के अफसर मौके पर...आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत की आशंका

There was a stir after the dead body of a female leopard was found in CG ... Forest Department officials on the spot ... Fear of death of leopard in mutual conflict

CG में मादा तेंदुआ का शव मिलने से हड़कंप...वन विभाग के अफसर मौके पर...आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत की आशंका
CG में मादा तेंदुआ का शव मिलने से हड़कंप...वन विभाग के अफसर मौके पर...आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत की आशंका

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के ग्राम दलदली में पहाड़ी के नीचे मादा तेन्दुएं का शव मिला है...आपको बात दे की यहां कक्ष क्रमांक 295 की तालाब किनारे की यह घटना है...जानवरों के आपस में लड़ने से एक तेंदुए की मौत हुई है...

 इस घटना की सूचना मिलने ही डीएफओ मणी वासगन, एसडीओ मनोज चन्द्राकर, रेंजर सखाराम नवरंगे, डिप्टीरेंजर ओपी चंदनिया व स्टाफ पहुंचे कर बहरहाल मृत तेन्दुआं का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया...पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तेन्दुआं के मृत्यु का खुलासा होगा।