संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गोपालपुर संकुल केंद्र कुकुर्दीकला में हुआ सम्पन्न ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा मस्तूरी के निर्देशानुसार आज दिनांक 13/01/2024 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर संकुल कुकुर्दीकला में अंगना म शिक्षा 3.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की छाया चित्र की पूजन एवं वंदन के साथ हुआ। आज का प्रशिक्षण,मास्टर ट्रेनर लता साहू के द्वारा प्रशिक्षण सह गतिविधियों का आयोजन किया गया आज के प्रशिक्षण में अंगना म शिक्षा 3.0 अन्तर्गत माह जनवरी,फरवरी एवं मार्च के भाषायी एवं गणितीय गतिविधि,पढ़ाई तिहार,अंगना म शिक्षा मेला सपोर्ट कार्ड,वर्णमाला, अक्षर,गिनती,सरल शब्द पढ़ना इत्यादि के विषय मे मास्टर ट्रेनरों द्वारा विस्तार से बताया गया आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह संकुल अन्तर्गत्त कक्षा 1 से 2 अध्यापन वाले प्राथमिक शालाओं के प्राथमिक शिक्षक एवं स्मार्ट माता ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किये संकुल समन्वयक रोहित कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ !