CG जीजा-साले की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार दो बाइक में जबरदस्त ठोकर…जीजा-साले की मौके पर मौत...एक गंभीर...बाइक के उड़े परखच्चे...
हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई Painful death of CG brother-in-law: Tremendous stumbling in two speeding bikes… brother-in-law died on the spot




Painful death of CG brother-in-law: Tremendous stumbling in two speeding bikes, brother-in-law died on the spot
बिलासपुर. इलाज कराकर घर लौट रहे बाइक सवार महिला, उसके पति और भाई को सामने से आ रही बाइक ने जबरदस्त ठोकर मार दी. इस हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई. वहीं महिला की हालत गंभीर है. महिला को बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा मस्तुरी के किसान परसदा के पास हुआ. मस्तुरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, एरमसाही निवासी सूरज पटेल की पत्नी शिव कुमारी पटेल की तबियत खराब थी तो वह अपने साले श्याम कुमार पटेल के साथ पत्नी का इलाज कराने शहर आए थे. डाॅक्टर से जांच कराने के बाद वे तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे, तो किसान परसदा के पास सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दी.
बाइक को ठोकर मारने से तीनों दूर जा गिरे, हादसे में सूरज पटेल व श्याम सुंदर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शिवकुमारी व अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.