CG- बाइक में सांप VIDEO: एग्जाम दिलाने आए युवक के गाड़ी में घुसा सांप... देख दंग रह गए सभी... फिर जो हुआ... देखें वीडियो......

Chhattisgarh, snake in bike, snake rescue video डेस्क। छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला सांपो को लेकर सुर्खियों बना रहता हैं। अब एग्जाम दिलाने आए युवक के गाड़ी में सांप घुसा गया। स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने रेस्क्यू किया। युवक जो की ट्रांसपोर्ट नगर के लालू राम कॉलोनी में लायंस स्कूल में परीक्षा दिलाने आया हुआ था। पर उसको क्या पता था कि एक सांप उसके गाड़ी में घूस कर बैठ जाएगा जिसके बाद से वो और बाकी लोग गाड़ी के पास जानें से भी डरने लगे डरे सहमे युवक को देख कर पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने परेशान होता देख युवक से पूछा कि इतना क्यू परेशान हो।

CG- बाइक में सांप VIDEO: एग्जाम दिलाने आए युवक के गाड़ी में घुसा सांप... देख दंग रह गए सभी... फिर जो हुआ... देखें वीडियो......
CG- बाइक में सांप VIDEO: एग्जाम दिलाने आए युवक के गाड़ी में घुसा सांप... देख दंग रह गए सभी... फिर जो हुआ... देखें वीडियो......

Chhattisgarh, snake in bike, snake rescue video

 

डेस्क। छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला सांपो को लेकर सुर्खियों बना रहता हैं। अब एग्जाम दिलाने आए युवक के गाड़ी में सांप घुसा गया। स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने रेस्क्यू किया। युवक जो की ट्रांसपोर्ट नगर के लालू राम कॉलोनी में लायंस स्कूल में परीक्षा दिलाने आया हुआ था। पर उसको क्या पता था कि एक सांप उसके गाड़ी में घूस कर बैठ जाएगा जिसके बाद से वो और बाकी लोग गाड़ी के पास जानें से भी डरने लगे डरे सहमे युवक को देख कर पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने परेशान होता देख युवक से पूछा कि इतना क्यू परेशान हो।

 

तब युवक ने बताया मेरे गाड़ी में एक सांप घूस गया हैं और मेरे पास किसी को बुलाने के लिए फोन भी नहीं। फिर राजेश कुमार ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद जितेन्द्र सारथी मौके स्थल पर पहुंचे और पूछने पर आस पास के लोगों ने बताया की वो कोबरा सांप की तरफ दिख रहा था। पर पूरी तरह से नही देख पाएं हैं। जिसके बाद मिस्त्री को बुलवाया गया और बड़ी सावधानी से एक एक सामान खोला गया। 

 

पूरी तरह गाड़ी खुल जाने पर भी जब सांप दिखाई नहीं दिया तो सामने के हैड लाइट को खोला गया तो आचनक से एक सांप दिखाई दिया। जिसको सावधानी से बाहर निकाला और बताया की ये indian rat snake धमना का बच्चा है। जो छोटे होने के कारण अलग रंग के कारण जल्दी से पहचान नहीं आता और इसी कारण एक बड़ी दुर्घटना हो जाती हैं। रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत भरी सास ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

देखें वीडियो

 

जितेन्द्र सारथी ने बताया जिस जगह ये घटना घटी थी वहां लोगों का एक अलग चेहरा देखने को मिला जैसे उस युवक को परेशान होता देख राजेश कुमार ने अपनी गाडी रोक कर उससे पूछा और रेस्क्यू टीम को फोन किया फिर खुद ही गाड़ी मिस्त्री को लेने गया वहीं दुसरी ओर जब सभी दूर दूर से एक्जाम दिलाने के लिए आए थे इस बात को एहसास कर के पास की एक महिला ने अपने बच्चें को भेज कर सभी को पानी पिलाया इससे यहीं समझ आता हैं आज भी इंसानियत जिंदा है।

 

जितेन्द्र सारथी ने बताया अच्छे लोग अक्सर सामने आकर मदद करते हैं। जितेन्द्र सारथी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा ऐसे ही आप सभी लोगों की मदद करें इंसानियत का अच्छा परिचय दे कर मानवता को ज़िंदा रखें। जितेंद्र सारथी ने ऐसे ही घटना उसके खुद के साथ घटने की बात कहीं कुछ दिन पूर्व जब वो रात में गाड़ी चलाते हुए कहीं जा रहे थे तो उनके गाड़ी के हैंडल में एक सांप लिपटे हुए बैठा था फिर थोड़ी देर पश्चात् उस पर नज़र पड़ी। 

 

जितेन्द्र सारथी ने बड़े आराम से एक जगह गाड़ी रोका और सांप को पकड़ कर रख लिया यहीं घटना एक आम आदमी के साथ घटती तो वो गाड़ी से कूद जाता हैं और बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता था इसलिए लोगों को अपनी सूझ बूझ काम लेना चाहिए और सांप दिखने पर ज्यादा डरना नहीं चाहिए। कोरबा जिला नाग लोक बन गया हैं पर वहीं दूसरी ओर इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता की इनको रेस्क्यू करने वाले की वजह से सर्प दंश की घटना और मौत के आंकड़े थोड़ा कम हैं वरना जिस तरह से सांप निकल रहें और उसको सही समय में रेस्क्यू होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल जाती हैं।