CG कैबिनेट ब्रेकिंग: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले...

डेस्क : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर में कैबिनेट की बैठक शुरू

CG कैबिनेट ब्रेकिंग: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले...
CG कैबिनेट ब्रेकिंग: CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले...

डेस्क : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर में कैबिनेट की बैठक शुरू

bcb9abe4-b2b6-4393-8dc0-11274ada3c91
0a5787de-dc2d-4c8d-b077-67d80a96bbaa
41e00e77-10b4-4c30-84d0-4597a43a27e5

छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक मंत्रालय में चल रही है। मुख्य रूप से इस बैठक में धान खरीदी में आ रही दिक्कतों को CM विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री रिव्यू कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में सभी मंत्री अलग-अलग इलाकों के धान खरीदी केंद्रों में गए हैं। लोगों से फीडबैक लेकर लौटे हैं। धान खरीदी में जो समस्याएं आ रही हैं, उन पर चर्चा की जाएगी। वहीं कांग्रेस ने केंद्र के समर्थन मूल्य बढ़ाने पर साय सरकार से 3,217 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की मांग की है।

बताया जा रहा है कि इसके साथ ही बारदाने की कमी और राइस मिलर्स की मांग जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। वहीं 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होने को है। मंत्री इसे लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।

कांग्रेस लगातार किसानों को टोकन नहीं मिलने, मिलर्स के धान उठाव नहीं करने जैसी बातों पर सरकार को घेर रही है। शीत सत्र में मंत्री इसे लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।