CG- कबड्डी खिलाड़ी की मौत मामला: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक, मृतक परिवार को 4 लाख देने की घोषणा....
Chhattisgarh Kabaddi Player Death, Chhattisgarhia Olympics, Chief Minister Bhupesh Baghel expressed grief, announced to give 4 lakh to the family रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम-भालुमार में कबड्डी खेल के दौरान गिरने से ठंडाराम मालाकार की आकस्मिक मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए मृतक ठंडाराम मालाकार के परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान मद से मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रूपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा है कि इसके अलावा मृतक खिलाड़ी के परिवारजनों को राज्य शासन से नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी.




Chhattisgarh Kabaddi Player Death, Chhattisgarhia Olympics, Chief Minister Bhupesh Baghel expressed grief, announced to give 4 lakh to the family
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम-भालुमार में कबड्डी खेल के दौरान गिरने से ठंडाराम मालाकार की आकस्मिक मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए मृतक ठंडाराम मालाकार के परिवारजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान मद से मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रूपए की सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा है कि इसके अलावा मृतक खिलाड़ी के परिवारजनों को राज्य शासन से नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
रायगढ़ के घरघोड़ा इलाके में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत हो रहे खेल आयोजन में कबड्डी युवा खिलाड़ी की मौत हो गई. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान खेल मैदान में घायल एक खिलाड़ी की मौत हो गई. घरघोड़ा क्षेत्र के भालूमार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत प्रतियोगिताएं चल रही हैं. इसी में हो रही कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान दूसरी टीम ने पटखनी दी तो खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार (35) घायल हो गया.
वह सिर के बल गिरा और गंभीर चोट आ गई. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया. ठंडा राम ने तमनार पाली घाट मार्ग पर रास्ते में दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने युवा खिलाड़ी की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ी के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.