CG- 2 सगे मासूम भाइयों की डूबने से मौत: तालाब में नहाने गए 2 मासूम पानी मे डूबे.... नहाने गए 2 सगे भाइयों की मौत.... बेटों का शव देख माता-पिता सदमे में.... रो-रोकर बुरा हाल.....
Chhattisgarh, 2 brother death, 2 innocent brothers died due to drowning रायगढ़. खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महका में नहाने गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे. परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया. गांव में स्थित तालाब में नहाने के दौरान हादसा हुआ. गहरे पानी में नहाने उतरे लेकिन तैरकर दोनों भाई नहीं निकल पाए. तालाब में नहाने गए 2 सगे मासूम भाइयों की डूबकर मौत हो गई. जैसे ही दोनों बच्चों के परिजनों समेत गांव में पहुंची, वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. फिर बच्चों का शव तालाब से बाहर निकाला गया.




Chhattisgarh, 2 brother death, 2 innocent brothers died due to drowning
रायगढ़. खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महका में नहाने गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे. परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया. गांव में स्थित तालाब में नहाने के दौरान हादसा हुआ. गहरे पानी में नहाने उतरे लेकिन तैरकर दोनों भाई नहीं निकल पाए. तालाब में नहाने गए 2 सगे मासूम भाइयों की डूबकर मौत हो गई. जैसे ही दोनों बच्चों के परिजनों समेत गांव में पहुंची, वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. फिर बच्चों का शव तालाब से बाहर निकाला गया. (Chhattisgarh, 2 brother death, 2 innocent brothers died due to drowning)
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. ग्राम महका निवासी मुकेश शर्मा के 2 बेटे सागर शर्मा 10 वर्ष एवं श्याम शर्मा 12 वर्ष सुबह नहाने के लिए गांव के ही पनखतिया-पार तालाब गए थे. दोनों पानी में नहाने का मजा लेने के लिए गहराई में उतर गए. इसी बीच वे अचानक पानी में डूबने लगे. तालाब में 2 सगे भाइयों के डूबकर मौत की सूचना स्थानीय चौकी में दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बच्चों का शव सिविल हॉस्पिटल खरसिया भिजवाया. (Chhattisgarh, 2 brother death, 2 innocent brothers died due to drowning)
यहां प्रारंभिक जांच में ही डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की. पीएम पश्चात दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से पूरे गांव में में शोक का माहौल है. बच्चो ने तैरकर बाहर निकलने का काफी प्रयास किया. लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके और डूब जाने से उनकी मौत हो गई. जब दोनों बच्चों का शव निकाला गया तो देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. (Chhattisgarh, 2 brother death, 2 innocent brothers died due to drowning)