नर्सिंग के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू : छत्तीसगढ़ के रस्तोगी कॉलेज ऑफ कॉलेजों का रिजल्ट आता है बेस्ट.... कोर्स पूरा होने के बाद 100% Job Placement.... सरकारी से लेकर बड़े अस्पतालों में कराया जाता है क्लिनिकल प्रशिक्षण.....
Online counseling started for Nursing: Rastogi College of Colleges results in Chhattisgarh's best




Online counseling started for Nursing: Rastogi College of Colleges results in Chhattisgarh's best
नया भारत एजुकेशन डेस्क : बीएससी नर्सिंग समेत नर्सिंग के अन्य कोर्स के लिए 8 अगस्त से ही काउंसिलिंग शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 16 अगस्त तक चलेगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रोसेस होगी। जिसमें नर्सिंग में दाखिला लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।
12 वीं के बाद कॉलेज एवं करियर का चयन करने में छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। ये हर विषयों के छात्र-छात्राओं के साथ दिक्कत है। ऐसे में बायोलॉजी के स्टूडेंट्स को ढंग का कॉलेज और करियर का चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए नर्सिंग में करियर आने वाले समय में उत्कृष्ट रहेगा क्यों की कॉमर्स एवं आर्ट्स के स्टूडेंट्स भी नर्सिंग में आपना करियर बना सकते है जी.एन.एम नर्सिंग के माध्यम से। बढती मांग के साथ आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर में रोजगार के लिए और दरवाजे खुलेंगे। बी.एस.सी नर्सिंग एवं जी.एन.एम नर्सिंग को संपूर्ण करने उपरांत शासकीय, अर्धशासकीय, एन.जी.ओ, आर्मी फ़ोर्सेस, ड्रग कंपनी, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, क्लीनिकल हेल्थ नर्स, काउंसिलिंग सेंटर एवं नर्सिंग संस्थाओ में रोजगार की प्रचुर संभावनाएं है।
भिलाई और राजनंदगांव में रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग छात्रों के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु बेस्ट ऑप्शन है।
रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का रिजल्ट विगत वर्षो से उत्तम रहा है। ये दावा कॉलेज मैनेंटमेंट भी करते है क्यों की ये उनके छात्रों ने साबित किया है। पं.दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रम चतुर्थ वर्ष एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल रायपुर द्वारा मान्यता प्राप्त जी.एन.एम तृतीय वर्ष के परिणाम घोषित किए गए जिस में परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर इन नर्सिंग कॉलेज को गौरवन्वित किया है।
रस्तोगी ग्रुप ऑफ़ नर्सिंग इंस्टीटूशन के मैनेजमेंट की माने तो इसका मुख्य कारण यह है कि इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार पढ़ाई संचालित कर नर्सिंग के विद्यार्थियों को प्रदेश में बेस्ट क्लिनिकल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराते है। जैसे रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई क्लिनिकल प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के सब से बड़े जिला हस्पताल में गिने जाने वाले दुर्ग जिला हस्पताल एवं रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजनंदगांव शासकीय राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज के हस्पताल में प्रशिक्षण दिया जाता है।
रस्तोगी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग भिलाई एवं राजनंदगांव के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों का नेतृत्व भिलाई कॉलेज के लिए छत्तीसगढ़ के पहली एम.एस.सी नर्सिंग डॉ (प्रोफ.) श्रीमती रचना गुप्ता एवं राजनंदगांव कॉलेज के लिए सी.एम.सी वेल्लोरे से पास आउट प्रोफ. (श्रीमती) मुग्धा डेनियल, द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों के अध्ययन के अलावा उनके व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते हैं ।