CG:तेज रफ्तार मेटाडोर ने स्कूली बस को मारी जबरदस्त टक्कर,ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल....
CG: High speed Matador collides with school bus, many children including driver injured....




छत्तीसगढ़ धमतरी से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है धमतरी में स्कूल बस और मेटाडोर के बीच हुए जबरदस्त टक्कर में कई स्कूली बच्चे घायल...जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यहां तेज रफ्तार मेटाडोर ने बच्चों से भरी स्कूल बस को जबरदस्त टक्कर मार दी...इस हादसे में चालक समेत कई स्कूली बच्चे घायल हो गए,जिन्हें 108 एंबुलेस की मदद से उपचार के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.... बता दें कि यहां घटना कोतवाली थाना इलाके के दानीटोला चौक के पास सिहावा रोड की बताई जा रही है, जहां विद्याकुंज स्कूल की बस बच्चों को लेते हुए दानीटोला चौक की तरफ़ जा रही थी, उसी दौरान सामने से आ रही CG 05 D 2111 तेज रफ्तार मेटाडोर ने स्कूल बस को जबरदस्त टक्कर मार दी, इस दुघर्टना में कई बच्चों समेत वाहन चालक घायल हो गए...सूचना मिलते ही पुलीस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर गए, वहीं मामले में पुलीस आगे की कार्रवाई कर रही है।