दुर्ग छ.ग न्युज: परीक्षार्थी को परीक्षा की तिथि के दिन ही प्रश्नपत्र को हल करना अनिवार्य होगा तथा प्रश्नपत्र हल करने के बाद परीक्षार्थी उसी दिन अपनी उत्तर पुस्तिकाएं अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12 से तीन बजे तक जमा करेंगे।
It will be mandatory for the candidate to solve the question paper on the day of the examination itself and




NBL, 31/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा अगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय की आनलाइन परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देने विवि से संबद्ध समस्त 143 महाविद्यालय के प्राचार्य की आनलाइन बैठक ली गई, पढ़े विस्तार से...।
बैठक के आरंभ में डीएसडब्ल्यू द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पूर्व के दो वर्ष में आयोजित आनलाइन परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। इन परिवर्तनों का प्रत्येक महाविद्यालय एवं परीक्षार्थियों को ज्ञान होना जरूरी है।
विवि की कुलपति डा.अरुणा पल्टा ने बताया कि सर्वप्रथम स्वाध्याय स्नातकोत्तर (प्राइवेट पीजी) की परीक्षाएं पांच अप्रैल से आरंभ होंगी। घर पर बैठकर विद्यार्थियों को विवि की उत्तरपुस्तिका में ही प्रश्न हल करना अनिवार्य है। विद्यार्थी अपने स्वयं के कागज से निर्मित उत्तर पुस्तिकाओं का इस वर्ष प्रयोग नहीं कर सकेंगे।
उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने समयावधि तय..
डा.पल्टा के अनुसार तीन अप्रैल से संबंधित परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को उनके समस्त प्रश्न पत्रों के लिए एक साथ उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी जाएगी।
परीक्षा आयोजन की तिथि के दिन प्रत्येक सुबह आठ बजे विवि की अधिकृत वेबसाइट पर समय सारिणी के अनुसार प्रश्नपत्र अपलोड किए जाएंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा की तिथि के दिन ही प्रश्नपत्र को हल करना अनिवार्य होगा तथा प्रश्नपत्र हल करने के बाद परीक्षार्थी उसी दिन अपनी उत्तर पुस्तिकाएं अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर दोपहर 12 से तीन बजे तक जमा करेंगे। तीन बजे के बाद संबंधित परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं स्वीकार नहीं की जाएगी।
डाक द्वारा इस वर्ष कोई भी उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं होगी। परीक्षा तिथि के अतिरिक्त अन्य किसी दिन परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं होगी।
डा.पल्टा ने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि आनलाइन परीक्षा के आयोजन संबंधी इस प्रक्रिया से प्रत्येक स्वाध्यायी और नियमित परीक्षार्थी को अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिन प्रश्नपत्र अपलोड नहीं किए जाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र से केवल विवि की मुख्य उत्तर पुस्तिका ही वितरित की जाएगी।
जिसका अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र नोट करेंगे। विद्यार्थी को पूरक उत्तर पुस्तिका प्रदान नहीं की जाएगी। पूरक उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता होने पर विद्यार्थी स्वयं के पेज का उपयोग करेंगे, जिसे वे मुख्य उत्तर पुस्तिका के साथ संलग्न कर संबंधित परीक्षा केंद्रों में जमा करेंगे।
एक से अधिक राइटिंग में बनेगा नकल का प्रकरण..
डा. पल्टा ने कहा कि एक उत्तरपुस्तिका में एक से अधिक व्यक्तियों की हैंडराइटिंग पाए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरुद्ध नकल प्रकरण दर्ज किया जाएगा तथा ऐसी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं होगा। डा.पल्टा के अनुसार स्नातक स्तर की स्वाध्यायी और नियमित की परीक्षाएं 16 अप्रैल से आरंभ होगी।
विवि द्वारा निर्मित समय सारिणी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। डा.पल्टा ने बताया कि विवि की वार्षिक परीक्षाएं लगभग 40 से ज्यादा दिनों तक आनलाइन रूप से संचालित की जाएगी। बैठक के दौरान दुर्ग संभाग में उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक डा.सुशील चंद्र तिवारी, डा.बेबीनंदा मेश्राम, डा. श्रद्धा चंद्राकर, डा. दुर्गाप्रसाद राव, डा.एसी.वर्मा, डा.अविनाश लाल, डा.तापस मुखर्जी आदि ने प्रश्न पूछकर रचनात्मक सुझाव भी दिए।
बैठक के दौरान विवि के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।