CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने स्कूटर सवार पिता-पुत्री को मारी ठोकर....पिता के सामने ही पुत्री की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल…स्कूटर के उड़े परखच्चे….

CG Traumatic Road Accident : Speeding capsule vehicle hit the father and daughter riding scooter. कैप्सूल वाहन ने स्कूटर सवार पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में घायल बेटी ने अपने पिता के सामने ही दम तोड़ दिया

CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने स्कूटर सवार पिता-पुत्री को मारी ठोकर....पिता के सामने ही पुत्री की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल…स्कूटर के उड़े परखच्चे….
CG दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने स्कूटर सवार पिता-पुत्री को मारी ठोकर....पिता के सामने ही पुत्री की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल…स्कूटर के उड़े परखच्चे….

CG Traumatic Road Accident : Speeding capsule vehicle hit the father and daughter riding scooter.

नया भारत डेस्क :  कैप्सूल वाहन ने स्कूटर सवार पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में घायल बेटी ने अपने पिता के सामने ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर ढाई घंटे बाद चक्काजाम खुलवाया।


भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि डूडेरा निवासी पायल साहू (18 वर्ष) अपने पिता अशोक साहू को शनिवार सुबह स्कूटर सीजी 07 बीटी 6672 में बैठाकर सोमनी से लगे एनएसपीसीएल पावर प्लांट छोड़ने जा रही थी। अशोक साहू वहां वाहन चालक हैं। सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास पावर प्लांट के राखड़ बांध से निकलने वाले कैप्सूल ट्रक सीजी 07 बीपी 8495 ने स्कूटर सवार पिता व पुत्री को चपेट में ले लिया। हादसे में पायल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पिता को सामान्य चोटें आई हैंघटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां चक्का जाम कर दिया।