CG- Online Exam Time Table: विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना.... परीक्षा तारीखों में बदलाव.... अब इस तारीख को आयोजित होंगी परीक्षा.... देखें टाइम टेबल और पूरा नोटिफिकेशन.....
Re-revised Time Table, University released notification रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar Shukla University) ने स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 (Graduation & Diploma Courses Annual Examination March-April 2022) की पुनःसंशोधित समय-सारणी (revised time table) जारी की है। रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षा तारीखों में बदलाव (change in exam dates) किया गया है। 3 की जगह 13 मई को परीक्षा आयोजित होंगी। बी.ए.भाग- एक दो तीन-नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं बी.एस.सी.भाग-एक, दो, तीन नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के आयोजित होने वाले परीक्षाएँ दिनांक 03.05.2022 दिन मंगलवार की तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 की पुनःसंशोधित समय-सारणी (Re-revised Time Table) घोषित की गई है।




Re-revised Time Table, University released notification
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar Shukla University) ने स्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 (Graduation & Diploma Courses Annual Examination March-April 2022) की पुनःसंशोधित समय-सारणी (revised time table) जारी की है। रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षा तारीखों में बदलाव (change in exam dates) किया गया है। 3 की जगह 13 मई को परीक्षा आयोजित होंगी। बी.ए.भाग- एक दो तीन-नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं बी.एस.सी.भाग-एक, दो, तीन नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के आयोजित होने वाले परीक्षाएँ दिनांक 03.05.2022 दिन मंगलवार की तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 की पुनःसंशोधित समय-सारणी (Re-revised Time Table) घोषित की गई है।
उक्त घोषित समस्त पुनःसंशोधित समय सारणी की परीक्षाएँ ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड पर होगी। प्रश्नपत्रों के क्रम विश्वविद्यालय की सुविधानुसार होंगे। परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन / स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी। जो परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन/ऑफलाईन परीक्षा फार्म भरे है, ऐसे परीक्षार्थियों की संबंधित पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अर्हता / पात्रता का परीक्षण पश्चात ही परीक्षा हेतु पात्र होंगे।
प्रवेश पत्र महाविद्यालयीन परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त किये जा सकेंगे, अथवा परीक्षार्थी यदि चाहें तो वि.वि. के वेबसाईट www.prsuuniv.in में जाकर फार्म भरने के समय दिए गए यूजर आई डी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते है, जिसे संबंधित केन्द्राध्यक्ष से अभिप्रमाणित कराकर यथा समय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। स्नातक स्तर पर संस्कृत, अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा के परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर संबंधित भाषा में देना अनिवार्य होगा।