CG Teacher Promotion List: सहायक शिक्षकों को नए साल में मिलेगी बड़ी सौगात, आज से शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया…
पदोन्नति का इंतजार कर रहे सहायक शिक्षकों को जल्द ही नए साल की सौगात मिलने वाली है!
CG Teacher Promotion List
अंबिकापुर: CG Teacher Promotion List लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सहायक शिक्षकों को जल्द ही नए साल की सौगात मिलने वाली है। दरअसल शिक्षा विभाग आज से सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू करेगी, जिसके बाद 31 दिसंबर को पदोन्नति की सूची जारी कर दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले 4 बार सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग निरस्त की जा चुकी है।
CG Teacher Promotion List मिली जानकारी के अनुसार जिले में तैनात 800 से ज्यादा सहायक शिक्षकों को पदोन्नत किया जाना है, लेकिन काउंसलिंग निरस्त होने के चलते पदोन्नति अटकी हुई है। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग करने का फैसला कर लिया है और आज से काउंसलिंग शुरू होगी।(CG Teacher Promotion List)
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग 29 और 30 दिसंबर को किया जाएगा, जिसके बाद 31 दिसम्बर पदोन्नत सहायक शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी। यानि नए साल में सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात मिल सकती है।(CG Teacher Promotion List)
