CG के बेस्ट SP और थाने: चौक-चौराहों पर दिखे पुलिस... कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में इन तीन एसपी की CM ने थपथपाई पीठ... ये तीन थाने भी बेस्ट... पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश......

Chhattisgarh Collector-SP conference Update, CM Bhupesh Baghel instructions, 3 SP Appreciated, three best police stations रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस में सभी आईजी एसपी को निर्देश दिए की नाईट पेट्रोलिंग नियमित होना चाहिए। रात में महिलाओं को घर से निकलने में सुरक्षित महसूस हो। विजिबल पुलिसिंग होना चाहिए। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, कोरबा एसपी संतोष सिंह और सुकमा एसपी सुनील शर्मा के कामकाज की सीएम भूपेश बघेल ने प्रशंसा की। 

CG के बेस्ट SP और थाने: चौक-चौराहों पर दिखे पुलिस... कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में इन तीन एसपी की CM ने थपथपाई पीठ... ये तीन थाने भी बेस्ट... पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश......
CG के बेस्ट SP और थाने: चौक-चौराहों पर दिखे पुलिस... कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में इन तीन एसपी की CM ने थपथपाई पीठ... ये तीन थाने भी बेस्ट... पढ़िए मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश......

Chhattisgarh Collector-SP conference Update, CM Bhupesh Baghel instructions, 3 SP Appreciated, three best police stations

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस में सभी आईजी एसपी को निर्देश दिए की नाईट पेट्रोलिंग नियमित होना चाहिए। रात में महिलाओं को घर से निकलने में सुरक्षित महसूस हो। विजिबल पुलिसिंग होना चाहिए। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, कोरबा एसपी संतोष सिंह और सुकमा एसपी सुनील शर्मा के कामकाज की सीएम भूपेश बघेल ने प्रशंसा की। 

 

प्रदेश के तीन थानों को भी उत्कृष्ट माना गया है। विभिन्न मापदंडों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाने 1. थाना कोतवाली रायगढ़, जिला रायगढ़, 2. थाना पाटन, जिला दुर्ग और 3. थाना कोहकामेटा, जिला नारायणपुर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की पुलिस-प्रशासन अच्छा काम कर रहें है..इसमें कोई दो राय नहीं है। कई जगह सुधार की भी आवश्यकता है। प्रशासन और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की कई घटनाओं को पुलिस ने कम समय मे ही सुलझाया है इससे राज्य की अच्छी छवि बनी है। चाकूबाजी, सट्टे बाजी पर अंकुश की जरूरत है। बेसिक पुलिसिंग पर ज्यादा कार्य करें। सोशल मीडिया में अफवाहों का तत्काल जवाब आना चाहिए। संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। मीडिया, जनप्रतिनिधि, जनता सभी से। चौक चौराहों पर पुलिस दिखनी चाहिए। सड़क हादसे रोकने के लिए ठोस प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की चिटफंड प्रकरण की विवेचना में तेजी लाये, कम्पनी के डायरेक्टर जिनकी गिरफ्तारी नही हुई है, गिरफ्तार किये जायें। अभी तक कुछ प्रकरणों में ही संपत्ति कुर्की की कार्यवाही हुई है। इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। बचे हुए मामले में भी संपत्ति चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही करायें और निवेशकों को अधिक से अधिक राशि वापस दिलाएं। राजनीतिक प्रकरण वापसी के भी बचे हुए प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करें।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की इसी तरह आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी में भी तेजी लायें। कुछ जिलों में साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है, किन्तु कुछ जिलों में अभी भी यह व्यवहारिक रूप से लागू नहीं किया गया है, पुलिस महानिरीक्षक इसकी समीक्षा करें और शीघ्र लागू करें। नक्सल क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जाए। नक्सल क्षेत्रों में व्हीआईपी भ्रमण के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। किसी भी जिले से जुआ-सट्टा की शिकायत नहीं आनी चाहिए, ऑनलाइन सट्टा पर पूरी तरह से अंकुश लगया जाए।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की नशे की गोलियां, इंजेक्शन, सीरप के सेवन की प्रवृत्ति पर पूर्ण रूप से विराम लगाये एवं विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करें। गांजा परिवहन व विक्रय पर भी अंकुश लगायें, सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट मजबूत करे हुक्का पर प्रतिबंध लगाया है इसे जारी रखें। महिलाओं व बच्चियों के लिए सुरक्षित माहौल बनायें, ’हमर बेटी हमर मान” अभियान को बेहतर ढ़ंग से संचालित करें। पुलिस के जवानों के वेलफेयर पर वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दें।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की सायबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, इससे बचने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलायें। पीड़ित को यह भरोसा हो कि उसकी शिकायत पर कार्यवाही होगी। पुलिस के अधिकारी फिल्ड में अधिक समय दें लोगों से सम्पर्क बढ़ायें और विजिबल पुलिसिंग की अवधारणा पर काम करें। धान खरीदी प्रारंभ होने वाली है, अवैध धान परिवहन पर अंकुश लगाने की ठोस कार्य योजना रहे। अवैध रेत के परिवहन पर अंकुश लगायें।