सांई वाटिका डकैती कांड: गाड़ी में तीन डकैत, जाते दिख रहे हैं, सीसीटीवी में वह गाड़ी रिकार्ड हुई है,12 संदेहियों से पुलिस ने की पूछताछ.
Sai Vatika Robbery Case: Three dacoits are seen..




NBL, 07/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Sai Vatika Robbery Case: Three dacoits are seen going in the car, that car has been recorded in CCTV, police interrogated 12 suspects.
रायपुर (NBL प्रतिनिधि)। राजधानी रायपुर के सांई वाटिका में डकैत जिस एक्टिवा को अपने साथ लेकर गए थे, सीसीटीवी में वह गाड़ी रिकार्ड हुई है। इस गाड़ी में तीन डकैत, जाते दिख रहे हैं। गाड़ी की आखिरी लोकेशन अभनपुर तक ट्रेक हुई है। इससे साफ है कि डकैत अभनपुर के रास्ते भागे हैं, पढ़े विस्तार से..।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
डकैती के बाद पुलिस ने शहर के चारों दिशाओं में लगी 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। अब तक 12 संदेहियों से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस की 30 सदस्यीय टीम इस कांड की जांच कर रही है। इधर, विवेचना के आगे बढ़ने पर पुलिस की थ्योरी थोड़ी बदली है। पुलिस अब 'घर के भेदी" को ढूंढने पर भी फोकस कर रही है।
चोरी गई गाड़ी मिलेगा राज : एंटी क्राइम की पूरी टीम का फोकस अब तक चोरी की गाड़ी में है। सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी कैद होने से जांच और तेज हो गई है। पुलिस पुराने बाइक चोरों को भी खोज रही है। डकैतों ने वारदात के बाद घर से एक्टिवा की चोरी की थी।
बिना मोबाइल फोन के डकैती : पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के अनुसार डकैतों के पास मोबाइल फोन नहीं थे। होते तो दिख जाते। वह पीड़ितों के काफी करीब थे। डकैतों ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद जाते समय फोन को बाहर फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने छह दिन पहले के मोबाइल टावर डंप करवाए हैं। संदेही नंबरों को ट्रेक पर रखा गया है।
बीएसयूपी कालोनियों में पहुंची पुलिस : राजेंद्र नगर और टिकरापारा इलाके की बस्ती वाले क्षेत्र में पुलिस जांच कर रही है। बुधवार को पुलिस ने राजेंद्र नगर और टिकरापारा बीएसयूपी कालोनी में जाकर जांच की गई। संदेहियों के मिले सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पहचान करवाई गई। कुछ दिन पहले बाहर से आए लोगों के बारे में भी पूछा।