CG- EX IFS पर FIR : पूर्व IFS अफसर पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप… 10 वर्ष लिव इन में रहने के बाद ,शादी फिर बंधक बनाकर प्रताड़ना , घरेलू हिंसा और मेंटल टॉर्चर का आरोप...किए कई चौकान वाले खुलासे….पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया, जानिए पूरा मामला...
Chhattisgarh FIR on EX IFS: Wife made serious allegations against former IFS officer रायपुर 13 जुलाई 2022 । अभी अभी छत्तीसगढ़ के पूर्व IFS को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां माना पुलिस ने पूर्व आईएफएस अफसर के खिलाफ बंधक बनाकर प्रताड़ना करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया हैं। FIR on CG-EX IFS: The wife made serious allegations against the former IFS officer... allegation of torture, domestic violence and mental torture by taking hostage .... Police registered on the report of the victim, know the whole matter




Chhattisgarh FIR on EX IFS: Wife made serious allegations against former IFS officer
रायपुर 13 जुलाई 2022 । अभी अभी छत्तीसगढ़ के पूर्व IFS को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां माना पुलिस ने पूर्व आईएफएस अफसर के खिलाफ बंधक बनाकर प्रताड़ना करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया हैं। मामले की शिकायत किसी दूसरे ने नही बल्कि खुद अफसर की पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई हैं, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का हैं, बताया जा रहा है कि भारतीय वन सेवा के पूर्व अधिकारी अनूूप भल्ला अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट मार्ग पर निवास करते हैं। पुलिस की माने तो अनूप भल्ला की पत्नी सीमा भल्ला ने डॉयल 112 को कॉल कर घर में बंधक बनाकर प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की थी। मामले की जानकारी के बाद माना थाना प्रभारी एलिक्जेंडर किरो और महिला डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे थे।(Chhattisgarh FIR on EX IFS: Wife made serious allegations against former IFS officer)
पुलिस ने रिटायर्ड आईएफएस अफसर की पत्नी से जब जानकारी चाही गयी, तो उसने चौकान वाले खुलासे पुलिस अधिकारियों के सामने किया। पीड़ित सीमा भल्ला ने बताया कि उसके पति अनूप भल्ला उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसके पिछले कई महीनों से घर में बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रहे हैं। घर से बाहर निकलने भी नही दिया जाता, साथ ही घर के बाहर जाने वाले रास्ते को बंद कर उसे घर में ही कैद कर दिया गया हैं।(Chhattisgarh FIR on EX IFS: Wife made serious allegations against former IFS officer)
एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया है कि मैं और आईएफएस अनूप भल्ला दस वर्ष से लिव इन रिलेशन शिप में थे। इसके बाद चार जून 21 को हमारी शादी हुई। महिला ने बताया कि 65 वर्षीय भल्ला शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। महिला के अनुसार भल्ला उस पर अपने छोटे भाई से (महिला के छोटे भाई से) अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाते हैं। साथ ही अपनी पत्नी व उनकी मां पर भी जादू टोने का आरोप लगाते हैं। अनूप भल्ला अपने ससुराल के हर सदस्य को काल व मेसेज कर हैरासमेंट करते थे।
सीमा भल्ला ने बताया कि उनके पति ने बहाने से उन्हें मायके भोपाल भेज दिया। कहा कि उन्हें सोचने के लिए वक्त चाहिए। एक माह बाद जब 6 जून 22 को वापस आयी तो पूरे घर मे ताला लगा रखा था और मुझे अंदर नही आने दिया। पूरा दिन और पूरी रात मैं बाहर रही और जब कोशिस करके अंदर घुसी तो मेरे पति ने कामवाली भगवती व बृजबाई के साथ मिलकर मुझे बाहर निकालने की कोशिश की मेरा गला पकड़ कर घसीटा पर मैं फ्लोर पर लेट गई तो नही निकाल पाए। तब मैं ऊपर हमारे कमरे में चली गई।
पीड़ित सीमा भल्ला की शिकायत पर माना पुलिस ने रिटायर्ड अनूप भल्ला के खिलाफा धारा 498,342 के तहत प्रताड़ना और बंधक बनाकर रखने का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। माना थाना प्रभारी एलिक्जेंडर किरो ने बताया कि मामले में अभी पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआइआर दर्ज किया गया हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।(Chhattisgarh FIR on EX IFS: Wife made serious allegations against former IFS officer)