CG ब्रेकिंग : बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, एक महिला की मौत, 38 घायल, 5 की हालत गंभीर, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री टंक राम वर्मा.....
राजधानी रायपुर के अभनपुर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे भरेंगा भाटा चौक पर एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी है, जिससे कि बस पलट गई। बस के पलटने से करीब 35 से 40 से यात्री घायल हुए हैं जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।




रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे भरेंगा भाटा चौक पर एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी है, जिससे कि बस पलट गई। बस के पलटने से करीब 35 से 40 से यात्री घायल हुए हैं जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है मृतिका नवापारा के ग्राम तर्री गांव की रहने वाली है जिसका नाम शांति बाई उम्र करीब 60 से 65 वर्ष है।
हादसे की खबर लगते ही विधायक इंद्र कुमार साहू तत्काल अभनपुर अस्पताल पहुंचे एवं मंत्री टैंक राम वर्मा भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। बताना जरूरी है कि अभनपुर अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए अभनपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अभनपुर अस्पताल पहुंचे हुए थे जिनकी मदद से गंभीर घायलों को तत्काल रायपुर रिफर किया गया एवं कुछ लोगों का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। वही इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है।