CG Sex Racket BIG ब्रेकिंग: जन्मदिन पार्टी आयोजित कर होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा...यहाँ पुलिस ने दी दबिश... सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 युवतियां और युवक , दलाल सहित 8 गिरफ्तार.. देह व्यापार का गोरखधंधा करते रंगे हाथों पकड़ाए......
CG Sex Racket BIG BREAKING: Business of sex in the guise of hotel... here the police raided... sex racket busted कोरबा,26 सितम्बर। जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस ने एक होटल में छापा मारा. यहां आधा दर्जन युवक युवती संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किए गए .दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने बताया कि सभी के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।




CG Sex Racket BIG BREAKING: Business of sex in the guise of hotel... here the police raided... sex racket busted
कोरबा,26 सितम्बर। जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस ने एक होटल में छापा मारा. यहां आधा दर्जन युवक युवती संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किए गए .दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने बताया कि सभी के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।( sex racket busted korba)
कोरबा में एक लंबे अरसे के बाद पुलिस ने पीटा एक्ट की कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवक-युवतियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दर्री थाना क्षेत्र में संचालित एक होटल में अनैतिक कृत्य चलने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा और युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर लिया.(( sex racket busted korba)
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को दिनांक 25.09.2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि ऋतुराज होटल एवं बार में कुछ लड़के लड़कियों के द्वारा जन्मदिन पार्टी के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है ।(( sex racket busted korba))
सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के नेतृत्व में संतोष सिंह द्वारा साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू एवं टीम को भेजा गया । नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री लितेश सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल एवम थाना दर्री टीम के द्वारा साडा कॉलोनी स्थित ऋतुराज होटल में छापा मारा गया , जहां संदीप अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा अपना बर्थडे पार्टी कार्यक्रम का आयोजन कर वेश्यावृत्ति कराने के उद्देश्य से 04 लड़कियों को बुलाया गया था , जिसमें एक महिला दलाल भी थी , होटल के 3 अलग अलग कमरों में आरोपी संदीप अग्रवाल, अमन कुमार सिंह एवम दीपक बारीक द्वारा 3 अलग अलग लड़कियों के साथ आपत्तिजनक संदिग्ध अवस्था में पाए गए । जिनका कृत्य अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 4, 5 एवं 7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा सभी आरोपीगण को न्यायिक हिरासत पर जेल भेजा गया है ।(( sex racket busted korba))
इस मामले में जन्मदिन पार्टी का आयोजन करने वाले आरोपी संदीप अग्रवाल , जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाली महिला दलाल कुमारी मोनू खान सहित दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम इस प्रकार है :–
1 . अमन कुमार सिंह पिता बलबीर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बुधवारी अप्पू गार्डन के पास कोरबा
2 . संदीप अग्रवाल पिता लखीराम अग्रवाल उम्र 37 वर्ष निवासी थाना दर्री
3 . दीपक बारीक पिता संतोष बारीक उम्र 28 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार कोरबा
4 . कुमारी मोनू खान पिता अज्जू खान उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली कोरबा(( sex racket busted korba)