CG Crime News बच्चे की निर्मम हत्या : दीपों के त्योहार में घर का चिराग बुझा, 12 साल के बच्चे की बोरे में बंद मिली लाश…संदिग्धों से पूछताछ जारी…
CG Crime News ruthless murder of child बच्चे को किडनैप कर उसकी हत्या की फिर उसकी लाश को बोरे में बंद कर बाड़ी के पास फेंक कर चला गया




CG Crime News ruthless murder of child the lamp of the house was extinguished in the festival of lights
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 12 साल के बच्चे का शव बोरे में मिला है। अज्ञात आरोपी ने बच्चे को किडनैप कर उसकी हत्या की फिर उसकी लाश को बोरे में बंद कर बाड़ी के पास फेंक कर चला गया। शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अंडा थाना के रूदा (खाड़ा) गांव की पूरी घटना है। रूदा खाड़ा निवासी खिलेश्वर साहू के परिवार में दिवाली के दिन मातम पसर गया। किसी ने उसके 12 साल के बेटे समीर की बेरहमी से हत्या कर दी।
गांव के एक प्रत्यक्षदर्शी ने सुबह 10:30 बजे के आसपास युव दाऊ के खेत के पास नर्सरी में एक बोरी देखा जिसमें हाथ पैर बंधा हुआ शव था जो समीर की थी। फिर ग्रामीणों को सूचना दी गई पुलिस थाना अंडा भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया प्रथम दृष्टया किसी ने निर्मम तरीके से हत्या किया जाना प्रतीत हुआ है। युवक 11 से 12 वर्ष का था उसके पिता प्राइवेट कोई कंपनी में वेल्डरमैन का काम करते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं पुलिस ने क्राईम एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड बुलाया है पतासाजी की जा रही है। खोजी कुत्ते ने गांव में किसी सीताफल वाले के घर घुुुुसकर 15 मिनट सेे ज्यादा टाइम बिताया है। शक की सुई उस तक जरूर घूमी है लेकिन अभी फिलहाल कुछ कह पाना असंभव है। दीपावली का त्यौहार मातम में बदल गया है गांव में कल दीप तो जले लेकिन पटाखे नहीं फूट पाए क्योंकि किसी के घर के चिराग की निर्मम हत्या हो गई।
ग्रामीणों में चर्चा है कि किसी बात को लेकर कबड्डी में भी झगड़ा हुआ था। पुलिस ने उनके मित्रों के भी बयान लिए हैं। मृतक बालक के हाथ पैर को नायलोन रस्सी से बांध दिया गया था, शरीर में जगह जगह चोट के निशान भी मिले हैं जिससे निर्मम हत्या की पुष्टि हो रही है। वहीं आरोपियों की पतासाजी तेज कर दी गई है।
इस दौरान सीएसपी ग्रामीण अनंत राम साहू, एसडीओपी पाटन देवांश राठौर सहित पुलिस अमला पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदकुमार साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।