CG- पेट्रोल पंप पर नकली फायरिंग VIDEO: पेट्रोल पंप में लूट की कोशिश... पत्थर से CCTV तोड़ने की भी कोशिश... धमकाने और पथराव करने वाले चार आरोपी नकली बंदूक के साथ गिरफ्तार... देखें वीडियो.....
Chhattisgarh Crime News, Petrol Pump Firing Video, Bilaspur




Chhattisgarh Crime News
Bilaspur: पेट्रोल पंप में नकली कट्टे की नोंक पर लूट की कोशिश का वीडियो सामने आया है. पेट्रोल पम्प पर कार सवार बदमाश युवकों ने देर रात जमकर पथराव किया. कार से आए बदमाशों ने पेट्रोल पम्प कर्मी को कट्टे से डराने धमकाने की कोशिश की. पिस्तौल से नकली हवाई फायर भी किया. सीसीटीवी कैमरा तोड़ने का प्रयास किया गया.
ड्राइविंग सीट पर बैठा बदमाश या तो विकलांग है या चोटिल है. वीडियो में देखा जा सकता है की वह एक पैर से कूद कूद कर चल रहा है. वीडियो बिलासपुर के जूनापारा चौकी क्षेत्र के भौंराकछार के श्री गोपाल फ्यूल्स का है. पीड़ित पेट्रोल पम्प संचालक गोपाल साहू ने थाने में दर्ज शिकायत दर्ज कराई. सीसीटीवी कैमरा पर पथराव कर तोड़ने का प्रयास किया गया.
पेट्रोल पंप पर धमकाने और पथराव करने वाले चार आरोपी नकली बंदूक के साथ दो घंटे में गिरफ्तार किया गया है. बिलासपुर के तखतपुर के जुनापारा चौकी के ग्राम भौरापछार में गोपाल फ्यूल के गिरधर गोपाल ने आज सुबह 10 बजे चौकी आकर बताया कि रात में उसके पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न देने पर चार युवकों ने पत्थर मारा और हथियार दिखाया. शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी एसआर साहू ने तत्काल पुलिस ने पहचान कर दो घंटे में ही पांच में से चार आरोपियों को आवाजी एयरगन (नकली बंदूक) के साथ पकड़ा गया है. उनके खिलाफ 386 आईपीसी (भयादोहन) और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. इनमे से एक आरोपी नाबालिक है. एक आरोपी लंगडा कर चलता है. एक अन्य फरार आरोपी मनीष नवरंग के लिए टीम भेजी गई है.
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
1.गौरव मिश्रा पिता राजीव मिश्रा उम्र 18 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापरा थाना तखतपुर
2.दीपक मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर
3.अमित नवरंग पिता लक्ष्मण नवरंग उम्र 22 वर्ष साकिन भीमपुरी चौकी जूनापारा थाना तखतपुर
4.नाबालिग उम्र 16 वर्ष