शादी का झांसा देकर 3 सालों तक युवती से रेप: प्यार का झूठा नाटक कर पहले बनाए संबंध... फिर बोला- नहीं कर पाऊंगा शादी... अब गिरफ्तार......

शादी करूंगा कहकर विगत 03 वर्षों से युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️

शादी का झांसा देकर 3 सालों तक युवती से रेप: प्यार का झूठा नाटक कर पहले बनाए संबंध... फिर बोला- नहीं कर पाऊंगा शादी... अब गिरफ्तार......
शादी का झांसा देकर 3 सालों तक युवती से रेप: प्यार का झूठा नाटक कर पहले बनाए संबंध... फिर बोला- नहीं कर पाऊंगा शादी... अब गिरफ्तार......

Chhattisgarh Crime, Raped girl for 3 years on pretext of marriage, accused arrested

जशपुर। शादी करूंगा कहकर विगत 03 वर्षों से युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।️ थाना फरसाबहार में आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 376 (2)(N) भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरसाबहार क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवती थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह जनवरी 2020 में आरोपी खिलेश पैंकरा ने उसे एक परिचित के घर में ले जाकर शादी करूंगा कहकर दुष्कर्म किया।उसके बाद विभिन्न दिनों में अपने पास बुलाकर दुष्कर्म किया। 

प्रार्थिया द्वारा खिलेष पैंकरा को शादी करने हेतु कहने पर वह इंकार कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ️प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी खिलेश पैंकरा के बिलासपुर में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी खिलेश पैंकरा उम्र 28 साल निवासी कोकियाखार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।