दिनदहाड़े गुटखा व्यापारी के अपहरण का मामला: तीन आरोपी बापर्दा गिरफ़्तार, अन्य साथियों की तलाश जारी




-व्यापारी को फार्म हाउस पर ले जाकर हवाई फायरिंग कर डराने की बात भी आई सामने
(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। बीते दिन शनिवार को दिनदहाड़े भीलवाड़ा शहर के बड़े कारोबारी आईटीसी कंपनी के एजेंट ललित कृपलानी को हथियारों की नोक पर अगवा कर पांच करोड़ फिरौती मांगने का मामला, उक्त मामले में दीपक कृपलानी ने बताया कि उसका भाई ललित कुमार जो कि आईटीसी कंपनी का भीलवाड़ा एजेंट है। एजेंसी का कार्यालय शास्त्रीनगर में स्थित है, जहां हर रोज की भांति वह दोपहर करीब दो बजे अपनी बाइक से सोनी हॉस्पीटल के निकट स्थित आवास खाना खाने जा रहे थे। रास्ते में पीछे से एक वाहन ने उनके टक्कर मारी और हथियार के दम पर उन्हें कार में बैठाकर ले गये।कृपलानी ने बताया कि अपहरणकर्ता नकाबपोश और हथियारबंद थे। एएसपी शाहपुरा चंचल मिश्रा द्वारा रविवार दोपहर थाना कोतवाली में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शनिवार को करीब 4 बजे सूचना मिली कि हथियारबंद अपहरणकर्ताओं द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में सोनी हॉस्पिटल के निकट एक युवक का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ता पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांग रहे है, जिस पर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शहर, जिलेभर सहित अजमेर रेंज के सभी जिलों में नाकाबंदी करवाई गई। इस बीच अपहरण में काम ली गयी कार को कोदूकोटा की तरफ देखा गया, जिस पर एएसपी शाहपुरा चंचल मिश्रा के नेतृत्व में उस क्षेत्र के सभी थानों में सघन नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान कोटड़ी थाने के बाहर उक्त कार आयी, जो नाकाबंदी देखकर मुडकर जाने लगी, जिस पर पुलिस द्वारा पीछाकर कोटड़ी जहाजपुर रोड पर कार को रोककर अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा और अपहृत युवक को दस्तयाब कर लिया जो कि लहूलुहान हालात में मिला। जांच के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इस घटना की योजना विनोद सिंह उर्फ लक्की शूटर और सत्तू माली द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ करीब 15 दिन पहले बना ली थी, जिसके बाद यह लोग रैकी करने लग गए, जिससे कि यह ललित के बारे में जानकारी हासिल कर सके। अभी तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद वह आरोपी को कार में इधर-उधर घुमाते रहे और मारपीट करते रहे। साथ ही आरोपियों द्वारा युवक को एक निजी फार्म हाउस पर ले जाकर हवाई फायरिंग कर डराने की बात भी सामने आ रही है। आरोपियों द्वारा पूछ्ताछ में बताया गया कि घटना को अंजाम देने का उनका मुख्य उद्देश्य फिरौती से प्राप्त बड़ी धनराशि थी, जिसको वो घटना के बाद आपस में बांटने वाले थे। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल मय मैगजीन, जिंदा कारतूस व घटना में शामिल एक चौपहिया वाहन बरामद किया है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1. सन्नी ओड उर्फ संदीप (19) पुत्र हजारी लाल ओड़, निवासी ओड़ो का खेड़ा, 2. सत्तू माली (21) पुत्र भैरूलाल माली, निवासी शिवमंदिर के पास,विजयसिंह पथिकनगर, 3. विनय प्रताप सिंह (21) पुत्र मनोहर सिंह नाथावत राजपूत, निवासी बड़े मंदिर के पास सांगानेर को गिरफ़्तार किया।
नामजद अन्य आरोपी जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी
1. राहुल पुत्र भैरूलाल माली, 2. विनोद राजपूत पुत्र भंवर सिंह, 3. लक्ष्मण माली पुत्र मथुरा लाल, 4. कन्हैया पुरी पुत्र मदन पुरी, 5. लोकेश पुत्र रोशन सिंह,
6.किशन पुरी पुत्र मदन पुरी
की तलाश जारी है।
गठित पुलिस टीम
मुकेश वर्मा पुनि. थानाधिकारी कोतवाली, खींवराज गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना कोटडी, गोपाल लाल सउनि थाना कोटडी, आशीष कुमार मिश्रा, हैड कांस्टेबल अशोक सोनी, कांस्टेबल मनोहर, 7. विकास, विक्रम, धीरज, समय सिंह, संजय, भूपेन्द्र, प्रकाश, प्रदीप कुमार, दीपक जागीड, सत्यनारायण पारिक, पिन्टू कुमार आदि शामिल थे।