CG- युवती ने पीया जहर: दोस्त सगाई और शादी के लिए कर रहा था मना.... युवती नहीं मानी तो फोटो कर दी वायरल.... दोस्त ने तुड़वाया रिश्ता.... रिश्ता टूटने पर युवती ने पीया जहर.... फिर जो हुआ.... FIR दर्ज.... दोस्त फरार......

Friend broke relationship girl drank poison refusing get married photo college days viral

CG- युवती ने पीया जहर: दोस्त सगाई और शादी के लिए कर रहा था मना.... युवती नहीं मानी तो फोटो कर दी वायरल.... दोस्त ने तुड़वाया रिश्ता.... रिश्ता टूटने पर युवती ने पीया जहर.... फिर जो हुआ.... FIR दर्ज.... दोस्त फरार......
CG- युवती ने पीया जहर: दोस्त सगाई और शादी के लिए कर रहा था मना.... युवती नहीं मानी तो फोटो कर दी वायरल.... दोस्त ने तुड़वाया रिश्ता.... रिश्ता टूटने पर युवती ने पीया जहर.... फिर जो हुआ.... FIR दर्ज.... दोस्त फरार......

...

 

Kanker News: कोरर थाना क्षेत्र में दोस्त (friend) ने रिश्ता तुड़वाया तो युवती ने जहर पी (girl drank poison) लिया। FIR दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है। युवती (girl) ने शादी का रिश्ता (marriage relationship) टूटने पर जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश (suicide attempt by drinking poison) की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है। कॉलेज (College) में साथ पढ़ने वाले दोस्त उसे सगाई और शादी के लिए मना कर रहा था। नहीं मानने पर उसने कॉलेज के दिनों की फोटो उसके होने वाले पति को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) कर दी। कोदागांव निवासी 24 साल की लड़की का करीब एक साल पहले शादी के लिए रिश्ता हुआ था। 

 

इसकी जानकारी युवती के ब्वॉय फ्रेंड (boy friend) शुभम जैन को लगी तो वह सगाई और शादी (engagement and marriage) नहीं करने को लेकर लड़की पर दबाव बनाने लगा। साथ ही उसने पुरानी साथ खिंचवाई फोटो वायरल (Photo Viral) करने की धमकी दी। यह भी कहा कि वह फोटो लड़के वालों को भेजेगा और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग (love affairs) चलने की बात भी कहेगा। इसके बाद भी युवती नहीं मानी तो शुभम ने नवंबर 2021 में फोटो लड़के वालों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो सामने आने पर समाज की बैठक हुई और इससे युवती की काफी बदनामी भी हुई। इसके चलते युवती काफी परेशान रहने लगी। 

 

उसके पिता का कहना है कि इसी के चलते 28 मार्च की देर रात करीब एक बजे युवती ने जहर पी लिया। उसकी तबीयत बिगड़ी तो धनेलीकन्हार अस्पताल लेकर आए। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद से ही आरोपी भाग निकला है। वहीं अस्पताल में भर्ती उनकी बेटी की तबीयत में अब सुधार हो रहा है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी और आरोपी ओडिशा के पुरी निवासी शुभम दोनों के साथ कांकेर के कॉलेज में पढ़ते थे। इसी दौरान उनमें दोस्ती हुई और साथ में फोंटो भी खींच कर रख लिए थे।