गौभक्त किशोर लखवानी का हुआ सम्मान




भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रान्त विशिष्ट कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं बढ़ता भारत विश्व गुरु की तरफ गोष्टी का आयोजन सूर्य महल शास्त्रीनगर मे हुआ। गौ सेवा मे निरंतर 17 वर्षों से कार्यरत गौभक्त किशोर लखवानी को हजारों बीमार, एक्सीडेंटल गौवंशो को सड़कों से उठाकर हॉस्पिटल मे इलाज करवाने व मुक जीवों के खाद्य सामग्री पात्र दो हजार, पानी पात्र नो सौ पुरे शहर मे रखवाने व समाज की सेवा में अग्रणी योगदान के लिये भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा तिलक लगाकर, शॉल ओढकर, मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर, मोमोटो देकर सम्मानित किया व झूलेलाल नवयुवक संस्थान के हेमन दास भोजवानी, हरीश लखवानी, नारायण लालवानी को लावारिस लाशों का दाह संस्कार करने व जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिये सम्मानित किया गया।