Car Care Tips : कार की ये तीन वॉर्निंग को ना करें अनदेखा! वरना हो जायेगा बड़ा नुकसान...
Car Care Tips: Do not ignore these three warnings of the car! Otherwise there will be huge loss... Car Care Tips : कार की ये तीन वॉर्निंग को ना करें अनदेखा! वरना हो जायेगा बड़ा नुकसान...




Car Tips :
नया भारत डेस्क : आज हम आपके लिए कार की तीन वॉर्निंग की जानकारी लेकर आए हैं, अगर आपको कार में ये तीन इंडिकेशन दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपको अब गाड़ी पर खर्चा-पानी खर्च करना होगा. अगर आप इन तीन वॉर्निंग को अनदेखा करेंगे तो फिर आपकी गाड़ी का भगवान ही मालिक है, क्योंकि आपकी गाड़ी कभी भी बीच रास्ते में रुक सकती है और आपको इसको ठीक कराने के लिए झोलाभर पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. इसके बाद आपको लगेगा कि अगर आप इन तीन वॉर्निंग को समझ गए होते तो मामूली खर्च में आपकी गाड़ी ठीक हो जाती और झोलाभर पैसों की बचत होती. (Car Tips)
गाड़ी की ये गड़बड़ी घर पर कर सकते हैं ठीक
यहां हम आपके पैसे बचाने के लिए कुछ गाड़ी की कुछ ऐसी गड़बड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए मैकेनिक अच्छे-खासे पैसे वसूलते हैं. अगर आपको ये परेशानी पहले से पता होगी तो आप इन्हें खुद से घर पर ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी गैराज में गाड़ी ठीक कराने के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही पैसों की भी बचत होगी. (Car Tips)
इंजन की टेम्परेचर लाइट
अगर आपके इंजन में कूलिंग ऑयल खत्म या कम हो जाता है तो इंजन तेजी से गर्म होता है. ऐसे में गाड़ी के इंजन के सीज होने का खतरा बना रहता है. इसलिए अगर गाड़़ी के इंजन की टेम्परेचर लाइट एक्टिव हो गई है तो आपको तुरंत बॉनट खोलकर इंजन ऑयल डालने वाले पोर्ट से जो पाइप निकल कर दूसरी जगह जा रहा है. वहां नॉर्मल पानी डाल देना चाहिए. ऐसा करने से आपकी गाड़ी कुछ दूरी तक चल सकती है और आप गैराज में जाकर मैकेनिक को दिखा सकते हैं. (Car Tips)
ब्रेक ऑयल लाइट
अगर गाड़ी में ब्रेक ऑयल लाइट एक्टिव हो तो समझ लीजिए की गाड़ी में ब्रेक ऑयल खत्म हो गया है. ब्रेक ऑयल खत्म होने से गाड़ी के ब्रेक जल्दी खराब हो सकते हैं. इसलिए जब भी ये लाइट एक्टिव हो तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. इसको ठीक करने के लिए आप बॉनट ओपन करके ब्रेक ऑयल रिफिल कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी गाड़ी मे ब्रेक-शू का कोई इश्यू नहीं रहेगा और आपकी गाड़ी फर्राटे भरते हुए जहां रोकना चाहो वाला ब्रेक लगाने पर आसानी से रूक जाएगी. (Car Tips)
इंजन ऑयल करें चेक
गाड़ी को तदरुस्त रखने के लिए इंजन ऑयल जरूरी है. अगर आपकी गाड़ी में इंजन ऑयल खत्म हो गया है और आपको इसके बारे में पता नहीं है, तो मान लीजिए आपको गाड़ी खराब होने पर जेब भरकर पैसे खर्च करने होंगे. इसलिए समय-समय पर आपको गाड़ी का इंजन ऑयल चेक करते रहना चाहिए. इसके लिए बॉनट ओपन करके इंजन लिवर को ओपन करके इंजन ऑयल चेक कर सकते हैं. इंजन लिवर में एक स्टिक के आकर की रॉड निकलेगी, जिसके आखिर में दो निशान दिखाई देंगे. अगर इंजन ऑयल ऊपर वाले निशान तक है तो सब ठीक है और अगर ऑयल नीचे वाले निशान पर है तो गाड़ी को इंजन ऑयल की जरूरत है. (Car Tips)