Sukanya Samriddhi Yojana: 3 साल की बेटी के लिए SSY में करे निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹44 लाख, जानें निवेश से ब्याज तक सबकुछ...
Sukanya Samriddhi Yojana: Invest in SSY for 3 year old daughter, you will get ₹ 44 lakh on maturity, know everything from investment to interest... Sukanya Samriddhi Yojana: 3 साल की बेटी के लिए SSY में करे निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹44 लाख, जानें निवेश से ब्याज तक सबकुछ...




Sukanya Samriddhi Yojana :
नया भारत डेस्क : भारत में बेटियों को आर्थिक उन्नति व समृद्धि देने के लिए कई बेहतरीन स्कीम चलाने का काम किया जा रहा है, जिससे जुड़कर हर कोई अमीर बन रहा है। अगर आप एक लड़की के पिता हैं तो आप इस बात से भली-भाति वाकिफ होंगे कि बेटियों के आने वाले भविष्य की चिंता उनके बचपन से ही शुरु हो जाती हैं। पढ़ाई से लेकर शादी तक बेटियों के सारे खर्चे पूरे करने के लिए आपको आज से ही निवेश शुरु करना चाहिए।
ऐसा करने से आने वाले भविष्य में आपको फंड जमा करने में काफी परेशानी नहीं होगी। इस कंडीशन में फाइनेंशियल प्लानिंग करने के लिए आप एसएसवाई स्कीम में सहायता ले सकते हैं। क्या है एसएसवाई स्कीम और कैसे मिलेगा 44 लाख तक का फंड, यहां पर जानें पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana)
क्या है एसएसवाई स्कीम
बेटियों के लिए देश की सरकार की एसएसवाई स्कीम काफी लाभदायक साबित हो सकती है। 10 साल से कम आयु की बेटियों की तरफ से उनके माता-पिता एसएसवाई खाता ओपन करा सकते हैं। बहराल एसएसवाई में निवेश करने पर सालाना 8 फीसदी की दर से ब्याज पेश किया जा रहा है।
इस बात का खास ध्यान रखें क एसएसवाई स्कीम में निवेश करने पर माता-पिता एक साल में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपेय तक जमा करा सकते हैं। एसएसवाई स्कीम में 15 सालों तक निवेश करना होता है।
इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है। बहराल बेटी की आयु 18 साल होने पर आप खाते से शादी या फिर पढ़ाई के लिए पैसे निकाल सकते हैं। (Sukanya Samriddhi Yojana)
कैसे जमा करें 44 लाख तक का फंड ये रहा आसान तरीका
44 वाख रुपये जमा करने के लिए 15 सालों तक सालाना 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसका अर्थ ये है कि 15 सालों में आप एसएसवाई खाते में कुल 15 लाख रुपये डालेंगे। 8 फीसदी के सालाना ब्याज के हिसाब से एसएसवाई खाते पर आपको कुल 29 लाख 89 हजार 690 रुपये का ब्याज प्राप्त होगा।
बता दें मैच्योरिटी पर आपको निवेश की गई राशि और ब्याज की रकम एक साथ प्राप्त होगी। इस कैलकुलेशन के हिसाब से आपको मिलने वाली कुल राशि 44 लाख 89 हजार 690 रुपये की होगी।
ऐसे में ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि आपकी बेटी 3 साल की है और आप उसके लिए 2024 से निवेश की शुरुआत करते हैं तो पहले के 15 साल यानि कि 2039 तक आपको सालना निवेश करना होगा। वहीं जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तब बेटी की पढ़ाई या फिर शादी के लिए आप पैसे विड्रॉल कर सकते हैं। (Sukanya Samriddhi Yojana)