Voter ID Card RePrint: वोटर आईडी खोने पर क्या करे दूसरा कैसे बनवाये..जाने पूरी डिटेल...
Voter ID Card RePrint: What to do if you lose your Voter ID, how to get another one..Know full details... Voter ID Card RePrint: वोटर आईडी खोने पर क्या करे दूसरा कैसे बनवाये..जाने पूरी डिटेल...




Voter ID Card RePrint :
18 वर्ष से ऊपर होने पर हर भारतीय नागरिक को मत डालने का अधिकार दिया जाता है। ऐसे में वोटर आईडी कार्ड बेहद अहम माना जाता है। एक बार आपका मतदाता पहचान पत्र जारी हो जाने के बाद, आप चुनाव में भाग लेने के लिए जीवन भर उसी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन कई बार कार्ड खो जाता या फिर गुम हो जाता है या कट-फट जाता है। ऐसी स्थिति में आप डुप्लीकेट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। (Voter ID Card RePrint)
डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन:
दरअसल, हम बात कर रहे हैं वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन की, जिसके माध्यम से आप फ्री में अपना कार्य रिप्लेस कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का ऑफिशियल एप्लीकेशन है, जिसका उपयोग वोटर रजिस्ट्रेशन एंड इलेक्शन के लिए किया जाता है। अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड रिप्लेस करना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। (Voter ID Card RePrint)
वोटर आईडी कार्ड रिप्लेस करने का पूरा प्रॉसेस:
- एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको एक नई स्लाइड मिलेगी, वहां पर आपको रिप्लेसमेंट ऑफ वोटर आईडी कार्ड का फॉर्म नंबर-1 प्राप्त होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ जानकारियां जैसे मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- ओटीपी मिलने के बाद आपको ओटीपी फिल करना होगा।
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
- अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर याद है, तो आपको Yes पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपको वोटर आईडी कार्ड अपना नहीं याद है, तो आपकोआपको No पर क्लिक करना होगा।
- मान लीजिए कि आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं गुम हो गया है या खो गया है, तो आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं याद होगा।
- ऐसे में आपको No पर क्लिक करना होगा। नो पर क्लिक करने के बाद आपको बेसिक डिटेल फील करना होगा।
- इसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, जेंडर जैसे जानकारियां फिल करनी होगी।
इसके बाद आपको अपनी वोटर आईडी से संबंधित सारी जानकारियां पेज पर प्राप्त हो जाएंगी। - इसके अगले पेज में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड रिप्लेसमेंट का करण बताना होगा।
- इसके बाद आपको जनरल डिक्लेरेशन देना होगा, जिसमें आप से नाम और पता पूछा जाएगा।
- डिटेल कंफर्म होने के बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी।
- इस रिफरेंस आईडी के जरिए आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। (Voter ID Card RePrint)
डुप्लीकेट वोटर आईडी का फॉर्म:
डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड जारी करने के लिए जमा किए जाने वाले फॉर्म को फॉर्म EPIC-002 कहा जाता है। यह फोटो वोटर आईडी कार्ड जारी के लिए होता है। हर राज्य के विभिन्न मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइटों पर इसे उपलब्ध कराया गया है। यह फॉर्म देशभर के सभी चुनावी कार्यालयों में भी उपलब्ध है। डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को कुछ डिटेल्स देनी होंगी जिसमें राज्य का नाम, पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, साथ ही डुप्लिकेट कार्ड के लिए आवेदन करने का कारण शामिल होगा। अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है चोरी हो गया है तो आपको FIR की कॉपी भी देनी होगी। (Voter ID Card RePrint)