ब्रेकिंग न्यूज़: तालाबों को बचाने के लिए अमृत सरोवर मिशन प्रधानमंत्री का भागीरथी प्रयास......अमृत सरोवर मिशन तालाब पुरैना में ग्रामीणों ने किया ध्वजारोहण.....जिला सीईओ,जनपद सीईओ के निर्देशन में प्रायोजना अधिकारी तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन में अमृत सरोवर तालाब में ग्रामीणों ने किया ध्वजारोहण.......




तालाबों को बचाने के लिए अमृत सरोवर मिशन प्रधानमंत्री का भागीरथी प्रयास सरपंच दिलीप साहू....
15/अगस्त/2022 दुर्ग: अमृत सरोवर मिशन तालाब पुरैना में ग्रामीणों ने किया ध्वजारोहण जिला सीईओ अश्वनी देवांगन,जनपद सीईओ लवकेश ध्रुव,निर्देशन में प्रायोजना अधिकारी गौरव मिश्रा,तकनीकी सहायक नीलू चंद्रकार, के मार्गदर्शन में अमृत सरोवर तालाब में ग्रामीण सुखराम पटेल ने किया ध्वजारोहण.....
इस अवसर पर मचांदुर के युवा सरपंच ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि तालाबों को बचाने और उनके जीर्णोदार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में अमृत सरोवर मिशन की शुरूआत की है। जिस तरह भागीरथ ने गंगा नदी को धरा पर लाने के लिए प्रयास किया था, उसी तरह प्रधानमंत्री द्वारा जल की महत्ता पर यह भागीरथी प्रयास है। उन्होंने कहा कि पानी हमारी जमीन का रक्त है और बिना पानी की बंजर जमीन हम आने वाली पीढ़ी को विरासत में नहीं देना चाहते। पहले लोग पारस्परिक सहयोग से तालाब खोदते थे। लेकिन काफी समय से लोगों ने तालाबों की साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण ये प्रदूषित हो गए। समय के साथ-साथ इन तालाबों में अपशिष्ट मिलने लगे। तालाबों का पानी ओवरफ्लो होने लगा लेकिन आज से हमने इसको ठीक करने का बीड़ा उठाया है। किसानों के सिंचाई के लिए फायदेमंद होंगे अमृत सरोवर तालाब का पानी मत्स्य पालन अधिक मात्रा में किया जा सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिली कुमार साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,सचिव धारेन देवांगन,पंच तुकाराम साहू,गणपत साहू,ललित पटेल,सीताराम देवांगन,मोहन साहू,प्रवीण यदु,ताकेश्वर पटेल,नरेश यदु,मनोज राजपूत,वीरेंद्र साहू,मनोरमा साहू,कुंती यदु,राधा साहू,पूर्णिमा साहू,फुलेश्वरी देवांगन, लीलेश्वरी साहू,लक्ष्मी ठाकुर,संतोषी ठाकुर,परमिला पटेल,बेलश्वरी कोठारी,सीमा देवांगन,चांद खान,ग्रामीण अध्यक्ष रोहित चंद्रकार सुखराम पटेल,श्यामदेव साहू,युगकिशोर साहू,मोहन साहू,ईश्वरदास मानिकपुरी,सुरूप सिंह राजपूत,कुलदीप राजपूत,महेंद्र साहू,हेमचंत यादव,सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपास्थि रहे..!!