दंतेवाड़ा जिले के ब्लॉक कटेकल्याण के गांव तोयलंका मे,मसीही मानने के कारण खेती करने से किया गया विरोध, महिला नहीं मानी जीवन यापन के लिए खेती अपने भूमि मे की, धर्म आधार बनाकर, तीर धनुष के साथ, मासूम बिंदु सोढ़ी की, कर दिया गया हत्या, भाजपा सरकार के गृह मंत्री जवाब दो, लगातार यहाँ ऐसी घटनाए घट रही, क्या बस्तर को लहूलुहान करने आए सरकार मे, कार्यवाही हो नहीं तो होगा पुरजोर आंदोलन - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म.

दंतेवाड़ा जिले के ब्लॉक कटेकल्याण के गांव तोयलंका मे,मसीही मानने के कारण खेती करने से किया गया विरोध, महिला नहीं मानी जीवन यापन के लिए खेती अपने भूमि मे की, धर्म आधार बनाकर, तीर धनुष के साथ, मासूम बिंदु सोढ़ी की, कर दिया गया हत्या, भाजपा सरकार के गृह मंत्री जवाब दो, लगातार यहाँ ऐसी घटनाए घट रही, क्या बस्तर को लहूलुहान करने आए सरकार मे, कार्यवाही हो नहीं तो होगा पुरजोर आंदोलन - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म.
दंतेवाड़ा जिले के ब्लॉक कटेकल्याण के गांव तोयलंका मे,मसीही मानने के कारण खेती करने से किया गया विरोध, महिला नहीं मानी जीवन यापन के लिए खेती अपने भूमि मे की, धर्म आधार बनाकर, तीर धनुष के साथ, मासूम बिंदु सोढ़ी की, कर दिया गया हत्या, भाजपा सरकार के गृह मंत्री जवाब दो, लगातार यहाँ ऐसी घटनाए घट रही, क्या बस्तर को लहूलुहान करने आए सरकार मे, कार्यवाही हो नहीं तो होगा पुरजोर आंदोलन - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म.

दंतेवाड़ा जिले के ब्लॉक कटेकल्याण के गांव तोयलंका मे,मसीही मानने के कारण खेती करने से किया गया विरोध, महिला नहीं मानी जीवन यापन के लिए खेती अपने भूमि मे की, धर्म आधार बनाकर, तीर धनुष के साथ, मासूम बिंदु सोढ़ी की, कर दिया गया हत्या, भाजपा सरकार के गृह मंत्री जवाब दो, लगातार यहाँ ऐसी घटनाए घट रही, क्या बस्तर को लहूलुहान करने आए सरकार मे, कार्यवाही हो नहीं तो होगा पुरजोर आंदोलन - नरेन्द्र भवानी / छ. ग. यु. म.

बस्तर संभाग अंतर्गत धर्म के नाम पर होते रहें है,समाजिक बहिष्कार के कई घटनाए, पर अब मसीही मानने वालों को उतारा जा रहा है मौत के घाट, नक्सली भी कम से कम जनता अदालत लगाकर, सच झूठ की करते है मंथन, पर यह लोग जो कानून हाथ मे लें रहें है,किसी को भी पुलिस थाना का डर भय नहीं, यह कैसा भाजपा का राम राज जवाब दें गृह मंत्री - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म.

बस्तर संभाग को धर्म आधार बना किया जा रहा है लहूलुहान कानून व्यवस्था ख़त्म, लागू हो राष्ट्रीयप्ति शासन, नहीं तो मणिपुर 2 की घटना होना संभव,मसीही मानने वालों का किया जा रहा है क़त्लेआम, अब बहुत हुवा गुंडा गर्दी, बस्तर मुख्यालय मे जल्द ही होगा आंदोलन, जिम्मेदार अधिकारो साबित करें यह भारत हिस्सा है या तालीबान शासीत संभाग जवाब दो गृह मंत्री - नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.म

जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर राज्य के भाजपा राम राज सरकार पर प्रश्न दागते हुवे कहा है की बस्तर संभाग मे मसीही मानने वालों के ऊपर धर्म आधारित योजना बना हमेशा से ही समाजिक बहिष्कार छुवाछुत जैसा व्ययोहार लगातार किया जा रहा था जीस पर सरकार व जिम्मेदार अधिकारी मौन ही रहें है, व इनके फसलों को लूटना, जमीनों पर कब्ज़ा करने का कार्य करना, गांव घर से बहार भगा के इनके बाड़ियों पर अपना बनाने का काम भी किया जा रहा था जिसका सम्पूर्ण शिकायत समय समय पर जिम्मेदार अधिकारियों को किया गया किसी पे एफ आई आर मात्र दर्ज पर कोई कार्यवाही नहीं तो किसी शिकायत पर कोई जवाब तक नहीं जैसा माहौल है बना हुवा लेकिन अब !

भवानी नें आगे कहा है लेकिन अब यह कौन लोग है जो धर्म के नाम पर लगातार बस्तर संभाग को लहूलुहान कर रहें है, भारत के लोकतंत्र देश मे तालीबान फरमान जारी कर अपने नियम कानून लाद कर आदेश दें रहें है, कोई विरोध करें तो सीधे तीर धनुष के साथ जान से मारके मौत के घाट उतार रहें है बेहद निंदनीय घटना और उससे भी जय्दा निंदनीय विषय यह है की राज्य मे भाजपा की राम राज की सरकार है, जहां कानून संवीधान सब कचरे के डब्बे मे है, पहले कापानार गांव मे भाई कोसा को चाक़ू पर टंगीया के साथ मारके मौत के घाट उतारा गया, सुकमा जिले के गादीरास थाना मे एक पुरुष को मई के माह मे मारके गांव वालों नें दफना दिया जब उसका बेटा लाश को देखा तो कई हमले के निशान शरीर मे थे पर गांव वालों नें उससे कुछ ना कहने की धमकी दिए पर कल इस मामले का होगा खुलासा और अब दंतेवाडा जिले के तोयलंका गांव ब्लॉक कटेकल्याण बहन बिंदु सोढ़ी की हत्या तीर धनुष के मार के कर दिया गया,केवल इसी लिए की वह बहन मसीही मानती थी और उनके परिवार के लोग इसी कारण खेत नहीं जोतने देने का विरोध कर रहें थे बावजूद बिंदु अपने पेट पालने के लिए वह खेत को जोति और बदले मे मिला मृत्यु, कानून पुलिस थाना कचेरी किसी का डर यह लोग नहीं, आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?

भवानी नें कहा है की अब बस लगातार खेत नहीं जोतने देने की बात का डर दिखाके, बादमे इसी को बहना बनाकर, जानवरों जैसा मसीही मानने वालों को बली दिया जा रहा है और साशन प्रशासन तमाशा देख रही है बिलकुल बर्दास्त योग्य नहीं, चाहे कुछ भी हो जाए, ऐसी घटना पर अगर जिम्मेदार जिला प्रशासन कार्यवाही तत्परता से नहीं करेगी तो बस्तर समशान बन जाएगा, किसी को कानून पुलिस का भय नहीं रहेगा और यह इलाका पूरी तरह से तालीबान जैसा माहौल मे तबदिल हो जाएगा जो किसी भी समाज वर्ग हेतु बिलकुल भी उचित नहीं ठीक नहीं, ऐसे घटनाओ पर जिम्मेदार अधिकारी रोक लगाओ नहीं तो कुर्सी छोड़ो, छत्तीसगढ़ राज्य के भाजपा सरकार भी कान खोलके सुन लेवें, यह घटना आज बस्तर मे घट रही है ऐसा माहौल रहा तो पुरे छत्तीसगढ़ मे होने लगेगी और दबे कुचले लोग कितना सहेंगे एक दिन आएगा आर पार जैसा माहौल तब बहुत आगे निकल जाएगा यह सब कुछ समय रहते राज्य मे कानून व्यवस्था मजबूत करिये अन्यथा जिम्मेदार मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री अपने पदों से स्टेफा दें देवें !