4% महंगाई भत्ता सहित चार सूत्रीय मांगों के आंदोलन मशाल रैली के लिए बैठक संपन्न : फेडरेशन




4% महंगाई भत्ता सहित चार सूत्रीय मांगों के आंदोलन मशाल रैली के लिए बैठक संपन्न : फेडरेशन
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने "झन कर इनकार , हमर सुनव सरकार" लेकर रहिबो, लेकर रहिबो ! मोदी की गारंटी, लेकर रहिबो । अब नहीं सहिबो, अब नहीं सहिबो ।मोदी की गारंटी लेकर रहिबो। नारो के साथ प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के सामान देय तिथि से 4% महंगाई भत्ता तथा पूर्व के महंगाई भत्ते की बकाया एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरणों में आंदोलन करेंगे। जिसके तहत दिनांक 6 अगस्त 2024 को मशाल रैली से आंदोलन का आगाज कर्मचारी करेंगे।
राजधानी रायपुर के संचालनालय (इंद्रावती भवन) से मंत्रालय (महानदी भवन) तक दोपहर भोजन अवकाश में होने वाली मशाल रैली की तैयारी को लेकर आज शनिवार को संध्या 5:00 बजे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर जगदलपुर की बैठक संपन्न हुई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी ने बैठक को अलग-अलग संबोधित कर बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में प्रदेश के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों क्रमशः केंद्र के सामान देय तिथि से मंहगाई भत्ता देने, पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा दिए महंगाई भत्ता की बकाया एरियाज राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने ,चार स्तरीय समयमान वेतनमान व केंद्र के समान गृहभाड़ा भत्ता देने तथा मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कर्मचारियों को 240 के स्थान पर 300 दिनों के अवकाश नगदीकरण का लाभ देने आदि मांगों को पूरा करने की घोषणा की गई ।
किंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में अब तक कोई प्रयास नहीं किए जाने से नाराज होकर कर्मचारी 6 अगस्त से राजधानी रायपुर में मशाल रैली के साथ आंदोलन का आगाज कर रहे हैं। मशाल रैली में भाग लेने हेतु बस्तर जिले से फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारी तथा विभिन्न संगठन के प्रमुख पदाधिकारी रायपुर जाएंगे। आज की बैठक को फेडरेशन के प्रचार प्रसार मंत्री टार्जन गुप्ता एवं सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित करते हुए मशाल रैली में अधिक से अधिक कर्मचारी रायपुर पहुंचने की अपील की है।
बैठक में लघु वेतन कर्मचारी संघ की प्रांत अध्यक्ष दिनेश रायकवार, देवदास कश्यप, देवराज खुटे ,मुकेश तिवारी, अनिल गुप्ता ,संजय वैष्णव,मोतीलाल वर्मा, गणेश्वर नायक, नारायण सिंह मौर्य, उमेश मेश्राम, राजेंद्र परगनिया ,रज्जी वर्गिस ,आनंद कश्यप, पल्लव झा,मनोज कुमार ,महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती आशा दान,नीलम मिश्रा,हेमलता नायक,पदमा नायडू आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।