CM पर फेंकी गई कुर्सी VIDEO: पंचायत भवन का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री पर हमला... मची अफरा-तफरी... देखें वीडियो.....

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में समाधान यात्रा के दौरान कुर्सी का एक हिस्सा फेंका गया. वीडियो भी सामने आया है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की नीतीश जी ने यात्रा पहले भी शुरू की थी और उन्हें मालूम है कि उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. जिस व्यक्ति को 17 साल CM बने हो गए हो और वो अभी भी शराब, ठेका, बालू, पत्थर नीति का समाधान ढूंढ रहे हैं तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्हें हो क्या गया है?

CM पर फेंकी गई कुर्सी VIDEO: पंचायत भवन का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री पर हमला... मची अफरा-तफरी... देखें वीडियो.....
CM पर फेंकी गई कुर्सी VIDEO: पंचायत भवन का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री पर हमला... मची अफरा-तफरी... देखें वीडियो.....

attack on chief minister, Viral Video, part of broken chair hurled towards CM Nitish Kumar during Samadhan Yatra

Aurangabad, Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर औरंगाबाद में समाधान यात्रा के दौरान कुर्सी का एक हिस्सा फेंका गया. वीडियो भी सामने आया है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की नीतीश जी ने यात्रा पहले भी शुरू की थी और उन्हें मालूम है कि उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. जिस व्यक्ति को 17 साल CM बने हो गए हो और वो अभी भी शराब, ठेका, बालू, पत्थर नीति का समाधान ढूंढ रहे हैं तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्हें हो क्या गया है?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर है. यात्रा के दौरान वह विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. बिहार के औरंगाबाद में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सीएम नीतीश पर टूटी कुर्सी उछाली गई. नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सासाराम और औरंगाबाद के दौरे पर थे. वह इस दौरान जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

यहां सीएम से लोग मुलाकात कर अपनी समस्या बताना चाहते थे. लेकिन सुरक्षाकर्मी उन्हें सीएम से मिलने नहीं दे रहे थे इससे लोग आक्रोशित हो गए. तब आक्रोशित लोगों ने वहा हंगामा मचाना शुरू कर दिया और कुर्सियां तोड़ने लगे. इसी बीच भीड़ में से एक शख्स ने टूटी हुई कुर्सी का टुकड़ा सीएम नीतीश कुमार को निशाना बना कर फेंका जो ठीक उनके सामने से गुजरा. सीएम पर कुर्सी फेंके जाने के बाद सुरक्षाकर्मी अवाक रह गये. किसी तरह स्थिति को निंयत्रित किया.