बिग CG न्यूज: छत्तीसगढ़ में बनेगा एक और जिला?.... नया जिला बनाने के सवाल पर CM भूपेश ने कही ये बड़ी बात.... की ये घोषणा.....

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel Addressed the Press Conference पत्थलगांव। पत्थलगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल मैंने पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में बटईकेला, बागबहार और पत्थलगांव में लोगों से भेंट-मुलाकात की और शासन की योजनाओं का फीडबैक लिया। मैं अब तक 20 विधानसभा में जा चुका हूं। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि साढ़े 03 वर्षों में शासन द्वारा किए गए विकास कार्यों का फीड-बैक लेने के लिए यह भेंट-मुलाकात कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

बिग CG न्यूज: छत्तीसगढ़ में बनेगा एक और जिला?.... नया जिला बनाने के सवाल पर CM भूपेश ने कही ये बड़ी बात.... की ये घोषणा.....
बिग CG न्यूज: छत्तीसगढ़ में बनेगा एक और जिला?.... नया जिला बनाने के सवाल पर CM भूपेश ने कही ये बड़ी बात.... की ये घोषणा.....

Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel Addressed the Press Conference

 

पत्थलगांव। पत्थलगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल मैंने पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में बटईकेला, बागबहार और पत्थलगांव में लोगों से भेंट-मुलाकात की और शासन की योजनाओं का फीडबैक लिया। मैं अब तक 20 विधानसभा में जा चुका हूं। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि साढ़े 03 वर्षों में शासन द्वारा किए गए विकास कार्यों का फीड-बैक लेने के लिए यह भेंट-मुलाकात कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

 

मैं सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर रहा हूं और स्वयं भी जमीनी स्तर पर निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहा हूं।

'"मुख्यमंत्री ने पत्थलगांव को नया जिला बनाने के सवाल पर कहा कि नए जिले की घोषणा के आसार से इनकार नहीं किया जा सकता है। इससे पहले नए जिलों की स्थापना हो जाए फिर इसके बारे में देखेंगे।"

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यानिकी के क्षेत्र में भी नई संभावनाएं बनी हैं, जशपुर जिले में लीची का उत्पादन पहले ही होता आया है, अब बस्तर संभाग में भी लीची उत्पादन की संभावना बनी है। जशपुर जिले में चाय की खेती हो रही है, तो बस्तर संभाग में कॉफी का उत्पादन हो रहा है। जशपुर और बस्तर दोनों ही जगहों पर काजू का उत्पादन हो रहा है। इन सभी की वैल्यू एडिशन करने की जरूरत है।यहां का महुआ इंग्लैंड भेजा जा रहा है, किसानों, आदिवासियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वभौम पीडीएस लागू है, हर व्यक्ति को राशन मिले ये मैने सुनिश्चित किया है। जशपुर में सड़कों की दिक्कत है, इसे मैं मानता हूं, ठेकेदार के कारण परेशानी हुई। खरसिया से पत्थलगांव 91 कि.मी. 147 करोड़ की लागत से छत्तीसगढ़ विकास निगम के अंतर्गत स्वीकृत कर लिया गया है। सिंचाई में हो रही समस्या को दूर करने और सिंचाई व्यवस्था को अधिक सुलभ बनाने के लिए मैने एनीकट निर्माण की घोषणा की है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्थलगांव में गाड़ियों के फिटनेस के लिए कैंप खुलेगा ताकि ट्रांसपोर्टरों को बार-बार जशपुर ना जाना पड़े। मैने कोयला मंत्री से कहा कि रायल्टी क्यूं नहीं बढ़ा रहे, हमारा तो नुकसान ही नुकसान है। हमारे पास डीएपी खाद की कमी है, लेकिन हमारी निर्भरता रासायनिक खाद से कम हो रही है, हम खुद खाद बना रहे हैं। राज्य सरकार इनपुट सब्सिडी में कोई कमी नहीं करेगी, आगे भी ये जारी रहेगा। भारत सरकार जितना एमएसपी बढ़ाएगी उतना ही किसानों को लाभ होगा।

 

मुख्यमंत्री भूपेश आज पत्थलगाँव के नगरीय क्षेत्र स्थित भगवान खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने पहुँचे, उन्होंने यहां समस्त विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा कर निर्माण के सम्बंध में जानकारी ली, इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।