Sonia Gandhi की तबीयत बिगड़ी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती.... कोरोना के बाद बढ़ी दिक्कत....
Congress President Sonia Gandhi admitted Ganga Ram Hospital today owing Covid related issues कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी हाल के दिनों में ही कोरोना संक्रमित हुई थीं. कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण आज सर गंगा राम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.




Congress President Sonia Gandhi was admitted to Ganga Ram Hospital today owing to Covid related issues
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी हाल के दिनों में ही कोरोना संक्रमित हुई थीं. कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण आज सर गंगा राम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसके बारे में जानकारी दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. सभी शुभचिंतकों को उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.
दो जून को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूं. सोनिया गांधी जी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण आज गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना पॉजिटव हो गई थीं, इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही थीं. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके पहले सोनिया गांधी को ईडी ने आठ जून को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी इस तारीख को ईडी कार्यालय नहीं पहुंची थीं, जिसके बाद उनको 23 जून को बुलाया गया था.