Employees Salary hike : कर्मचारियों को तोहफा, वेतन में 15 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी, आदेश जारी…
आदेश में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी वन-टाइम रहेगी और एक अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसके बाद उक्त कर्मचारियों के वेतन में 5 फीसदी की सालाना वृद्धि जारी रहेगी। राज्य सरकार ने योजनाबंदी विभाग के प्रमुख सचिव से वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश लागू करने को कहा है।




Employees Salary hike
डेस्क : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की भगवंत मान सरकार ने कर्मचारियों को ईद से पहले बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में 15 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश कर दिया है।(Employees Salary hike)
वन टाइम बढोत्तरी, नई दरें 1 अप्रैल से लागू
अमर उजाला की खबर के मुताबिक, पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में अनुबंध के आधार पर तैनात कर्मचारियों के वेतन में भारी वृद्धि की है। वित्त विभाग के जारी आदेशानुसार कर्मचारियों के वेतन में 15 से 40 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। इसके बाद अब 10 हजार वेतन ले रहे कर्मचारियों को 14 हजार मिलेंगे।(Employees Salary hike)
आदेश में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी वन-टाइम रहेगी और एक अप्रैल 2023 से लागू होगी। इसके बाद उक्त कर्मचारियों के वेतन में 5 फीसदी की सालाना वृद्धि जारी रहेगी। राज्य सरकार ने योजनाबंदी विभाग के प्रमुख सचिव से वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश लागू करने को कहा है।
जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी
- जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 10 हजार रुपये है, उन्हें अब 40 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 14 हजार रुपये मासिक मिलेगा।
- 10001 से 15000 रुपये तक मासिक लेने वाले कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
- 15001 से 20000 रुपये मासिक वालों को अब 25 फीसदी ज्यादा और 20000 रुपये व उससे अधिक पाने वालों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है।(Employees Salary hike)