Cement Price Hike : हाय रे महंगाई! घर बनाना हुआ और महंगा...आज से सभी सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए Cement के दाम...कीमत में भारी बढ़ोतरी…जानें अपने शहर का रेट.....

Cement Price Hike Cement Price Hike: बढ़ती मांग के बीच कच्चे माल की कीमतों में तेजी के कारण सीमेंट के दाम (Cement Price Hike) में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है ।

Cement Price Hike : हाय रे महंगाई! घर बनाना हुआ और महंगा...आज से सभी सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए Cement के दाम...कीमत में भारी बढ़ोतरी…जानें अपने शहर का रेट.....
Cement Price Hike : हाय रे महंगाई! घर बनाना हुआ और महंगा...आज से सभी सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए Cement के दाम...कीमत में भारी बढ़ोतरी…जानें अपने शहर का रेट.....


Cement prices increased Chhattisgarh Cement Price Hike: आम आदमी को एक के बाद एक महंगाई का झटका लगता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल समेत कई आवश्यक चीजों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच अब आशियाना बनाने का इरादा रखने वालों को अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, प्रदेश के सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए है। अब सीमेंट खरीदने वालों को 50 रुपए प्रति बोरी ज्यादा पैसे देने होंगे।

 

मतलब अब ये समझ जाइये आपको प्रति बोरी 340-350 रुपए देने होंगे सभी जगह अब यही दाम में मिलेंगे  । सभी कंपनियों ने कीमत बढ़ाने के पीछे कोयला और डीजल दामों में बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है। कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के साथ साथ कोयले के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन दाम बढ़ रहे है। लिहाजा उन्हें सीमेंट की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है। (Cement Price Hike Cement prices increased)


 

अभी और बढ़ेंगे Cement के Price, घर बनाना होगा महंगा; 15-20 रुपये की और बढ़ोतरी की संभावनाCement Price Hike Cement prices increased)

 

 

इससे घर बनाने वालों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि घर की लागत और बढ़ जाएगी. जनवरी और फरवरी में सुस्ती के बाद मार्च में सीमेंट की मांग में सुधार आया. मार्च 2022 में वार्षिक आधार पर सीमेंट की मांग तीन से पांच प्रतिशत बढ़ी, जबकि जनवरी-फरवरी के दौरान इसमें छह प्रतिशत की गिरावट रही.Cement Price Hike Cement prices increased)

 

 

Cement Price Hike: बढ़ती मांग के बीच कच्चे माल की कीमतों में तेजी के कारण सीमेंट के दाम (Cement Price Hike) में अभी और बढ़ोतरी और होने की संभावना है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक गत माह सीमेंट की कीमतों में मासिक आधार पर दो से तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गयी है. हालांकि, साल के अंत में लक्ष्य की पूर्ति के लिये सीमेंट के उत्पादन में तेजी भी लायी गयी थी, लेकिन इससे भी सीमेंट के दाम को नियंत्रित नहीं किया जा सका. Cement Price Hike Cement prices increased)

 

 

कंपनी ने बताया कि डीलर्स के साथ की गयी बातचीत से यह पता चला है कि दक्षिण और मध्य भारत में सीमेंट की कीमतों में प्रति बोरी  50 रुपये की तेजी रही,(Cement Price Hike Cement prices increased)

 

कंपनी का कहना है कि सीमेंट कंपनियां कच्चे माल की कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिये इसका बोझ ग्राहकों पर और डालेंगी, जिससे सीमेंट के दाम तेज होंगे.

 

कोयले और पेट्रोलियम कोक की बढ़ी कीमतों का प्रभाव अप्रैल 2022 से ऊर्जा की कीमतों पर दिखेगा. पिछले कुछ दिनों से डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं, जिससे माल ढुलाई की लागत अधिक हो गयी है.(Cement Price Hike Cement prices increased))

पूरे देश में अप्रैल से सीमेंट की हर बोरी पर 40 से 50 रुपये बढ़ गये हैं.(Cement Price Hike Cement prices increased))