लाला खजानचंद सेवा समिति द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन,गत 47 वर्षों से दे रहे सेवा

लाला खजानचंद सेवा समिति द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन,गत 47 वर्षों से दे रहे सेवा
लाला खजानचंद सेवा समिति द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन,गत 47 वर्षों से दे रहे सेवा

सितेश सिरदार उदयपुर/लखनपुर:–चैत्र नवरात्रि व रामनवमी के पावन अवसर पर स्थानीय रामगढ़ में लाला खजानचंद सेवा समिति के द्वारा दूर दूर से आये भक्तो की सेवा की जा रही है जहां दो दिन चलने वाले इस विशाल भंडारे में लाखो भक्तो को भंडारे प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।ज्ञात हो कि गत 47 वर्षों से अनवरत लाला खजानचंद सेवा समिति भक्तो की सेवा के लिए प्रत्येक वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन करती आई है जिसके बाद इस वर्ष भी रामगढ़ आये भक्तो की सेवा के लिए ये आयोजन किया गया है। इस पूरे आयोजन में समिति से घनश्याम दास अग्रवाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल,अजेश कुमार,कमलेश गर्ग सहित गोविंद गोयल,अनिल अग्रवाल,सुजीत अग्रवाल,हेमंत गोयल,सन्नी बंसल सहित समिति सदस्य सक्रिय हैं।