शोभायात्रा के दौरान उपस्थित विधायक व श्रद्धालुजन. राम जन्मोत्सव में दिखा अपार जन उत्साह ...नवरात्रि में मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता .भव्य शोभायात्रा व विशाल भंडाराण हुआ आयोजन श्रद्धालुओ की कामना....
MLAs and devotees present during the procession. Massive public enthusiasm was shown in Ram's birth anniversary




अरमान हथगेन
कोरिया/मनेन्द्रगढ़ । चैत्र की नवरात्रि में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र की हर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर पूजा अर्चना में हिस्सा लिया. संभवत: कोरोना काल के लॉकडाउन होने की वजह से दो वर्ष श्रद्धालुओं को खुलकर पूजा पाठ करने में जो दिक्कतें महसूस हुई अब लॉकडाउन खुल जाने की वजह से श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिला. उल्लेखनीय है कि रविवार रामनवमीं के अवसर पर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नगर के प्रमुख श्रीराम मंदिर में दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के आकर्षक झांकी सजाई गई. मंदिर में फूलों की भव्य साज सज्जा की गई.
आयोजकों द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव की व्यापक तैयारियां की गई थी. सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा होने लगी. प्रात: 10 बजे से भजन कीर्तन भी प्रारंभ कर दिया गया. इस अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भजन कार्यक्रम में भाग लिया. नगर की प्रबुद्ध महिलाओं व उत्साही युवतियों ने अपने भजन की प्रस्तुतियां दी. दोपहर 12 बजे शुभ मुहुर्त में भय प्रगट कृपाला, दीन दयाला के मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम लला का जन्म संपन्न हुआ. हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन एकत्रित रहे. इस अवसर पर 56 भोग का प्रसाद भगवान को समर्पित किया गया. जिसमें मेवा, मिष्ठान्न के अलावा बहुत से पकवान भगवान को भोग स्वरूप अर्पित किये गये.
राम जन्मोत्सव के पश्चात् सायं 4 बजे श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुये पुन: श्रीराम मंदिर में पहुंची जहां आरती व भोग प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन हुआ. शोभायात्रा में शहर की माताओं बहनों के अलावा प्रतिष्ठित नागरिकों, बच्चों व युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. हजारों की संख्या में शोभायात्रा में उपस्थित श्रद्धालु पूरे रास्ते में जय श्रीराम के उद्घोष लगाते रहे.
प्रतिष्ठित परिवारों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन भी किया गया.संध्या समय श्रीराम मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. श्रीराम सेवा समिति द्वारा भंडारे में पूरी तन्मयता पूर्वक श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया. परिसर में भंडारा हेतु विशेष इंतजाम किये गये थे. जहां लगभग 3. हजार से भी ज्यादा लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. प्रत्येक वर्ष श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला का जन्मोत्सव मनाया जाता है. पिछले दो वर्ष में कोरोना काल के लॉकडाउन की पाबंदियों के कारण जो समूह और जो उत्साह बिखरा हुआ था उसका समायोजन आज देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर श्रीराम नवमीं के पावन अवसर पर अपना उत्साह दिखाया. एक दूसरे से गले लगकर आशीर्वाद लेकर लोगों को श्रीराम जन्मोत्सव की बधाईयां दी व सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज कराई.
रामनवमीं के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल अपनी धर्मपत्नी महापौर चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल के साथ मनेन्द्रगढ़ शोभायात्रा व भंडारे में शामिल होने पहुंचे. इन्होंने सपरिवार अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ मनेन्द्रगढ़ शहर की विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. विधायक डॉ. विनय बस स्टैण्ड वार्ड नं. 19 कॉली मंदिर में भी दर्शन के लिये पहुंचे. यहां इन्होंने अपनी निधि से एक लाख रूपये की राशि साज सज्जा निर्माण कार्य हेतु देने की घोषणा की एवं माँ काली का आशीर्वाद लिया. वहीं समीप स्थित दुर्गा मंदिर भी पहुंचे व भंडारा का भोग प्रसाद ग्रहण किया. विधायक अपनी धर्मपत्नी व दल बल सहित श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुये.
शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान इन्होंने श्रद्धालुओं के बीच उपस्थित रहते हुये भजन कीर्तन के साथ शोभायात्रा में पूरी तन्मयता के साथ अपनी सहभागिता दर्ज कराई. शोभायात्रा के उपरांत श्रीराम दरबार की महाआरती में भी शामिल रहें. राम मंदिर प्रांगण में चल रहे विशाल भंडारे में आयोजकों से मिलें व भंडारें का प्रसाद ग्रहण किया. सपरिवार विधायक के उपस्थित रहने से श्रद्धालुओं का भी मनोबल बढ़ा व लोगों ने भी विधायक से मिलकर रामनवमीं की शुभकामनायें दी .