CG- पत्नी की हत्या: पत्नी की चरित्र पर शंका.... पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट... अब गिरफ्तार.... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

killed wife husband arrested strangled death police custody Doubts character main reason murder

CG- पत्नी की हत्या: पत्नी की चरित्र पर शंका.... पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट... अब गिरफ्तार.... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
CG- पत्नी की हत्या: पत्नी की चरित्र पर शंका.... पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट... अब गिरफ्तार.... मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

Wife murdered, husband arrested

 

बलौदाबाजार। थाना सलिहा पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की गई थी। रिपोर्ट के 11 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पत्नी की चरित्र पर शंका हत्या की मुख्य वजह बनी। प्रार्थी नकुल नेताम निवासी प्रतापगढ़ (सलिहा) थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बड़ा भाई आरोपी सहदेव नेताम पिता उदेराम नेताम उम्र 30 निवासी प्रतापगढ़ (सलिहा) अपनी पत्नी मुनकी बाई उम्र 25 साल की कुकरीकोना जंगल में गला दबाकर हत्या कर दिया।

इस रिपोर्ट पर अपराध क्र 29/2022 धारा 302 भादवि कायम किया गया। मामला गंभीर होने से थाना प्रभारी द्वारा हालात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी को बताया गया। जिनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सलिहा निरीक्षक संतोष साहू, सउनि देवनारायण साहू, प्रआर राजकुमार राज, आरक्षक बलराम लहरे, लक्ष्मी यादव, आनंद कुर्रे, मुकेश कमलेश, श्यामसुदन महिलांगे, की टीम गठित कर तत्काल घेराबंदी कर आरोपी कब्जे मे लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया। 

जिसने बताया कि वह अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था। पिछले छ: माह से दोनों के बीच इसी बात पर वाद विवाद झगड़ा होता रहता था। कि दिनांक 09.04.2022 को अपनी पत्नी मुनकी बाई एवं छ: माह की बच्ची को मोसा. से जंगल में ले जाकर अपनी पत्नी मुनकी बाई की गला दबाकर एवं सिर को पटक कर हत्या कर दिया है। आरोपी सहदेव नेताम को आज दिनांक को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय पेश पर कर जेल भेजा गया है।