VIDEO बेमेतरा:मीटिंग छोड़कर घायल बच्चों का हाल जानने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचे संसदीय सचिव.श्री बंजारे




संजू जैन बेमेतरा :7000885784
नवागढ़:नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रनबोड़ स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में भवन के प्लास्टर गिरने से 6 बच्चों के घायल होने की ख़बर मिलते ही संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए मीटिंग छोड़कर घायल बच्चों का हाल जानने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचे। जहां घायल बच्चों के बेहतर उपचार हेतु डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं बच्चों के परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि बुधवार दोपहर रनबोड़ के प्राथमिक शाला में छत का प्लास्टर भरभराकर पहली कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के ऊपर ही आ गिरा।जिससे 6 मासूम बच्चियां घायल हो गई , हालांकि राहत भरी बात यह रही कि इस घटना में बच्चों को गंभीर चोटें नही आई है। इसके बावजूद भी 2 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा रेफर किया गया है। साथ ही संसदीय सचिव के द्वारा एसडीएम, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग BMOको बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया । संसदीय सचिव के साथ विश्वास राव मस्के एसडीएम नवागढ़ ,केके वासनिक तहसीलदार नवागढ़, बीएमओ बूढ़ेश्वर वर्मा , नैना कुर्रे ,द्वारका सोनवानी, देवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि , साधराय मधुकर , अरमान साहू , लाला कटारे ,विजय यादव उपस्थित रहे ।