Corona Virus In india : देश में लौट रहा कोरोना ,चौथी लहर के संकेत…34 दिन बाद भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए, 24 घंटे में 56 लोगों की मौत….
Corona Virus In india Corona Virus In india : भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.53% हो गया है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.43% है. देश में पिछले 24 घंटे में 449114 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 2,380 लोग पॉजिटिव मिले हैं.




Corona Virus In india : भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2380 नए मामले सामने आए जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13433 पहुंच गई है। 18 मार्च को 2075 केस आए थे। यानी करीब 34 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में 11 अप्रैल से कोरोना का ग्राफ फिर से ऊपर की ओर बढ़ा है और हर दिन मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। (Corona Virus In india)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटें में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई।(Corona Virus In india)
अब तक कुल 83.33 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 टेस्ट किए गए थे। बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को भारत में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आए थे। (Corona Virus In india)
गुरुवार सुबह 8 बजे जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 13,433 पर है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.03% हैं वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 1,231 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,14,479 हुई। (Corona Virus In india)
पिछले 24 घंटे में 2,380 नए मामले दर्ज किए गए जिससे दैनिक संक्रमण दर 0.53% पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.43% है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं(Corona Virus In india)
दिल्ली में सबसे ज्यादा केस
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं. एक शख्स की मौत भी हो गई है. कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है. 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं. अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं.
10 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 1104 मामले सामने आए थे. अब मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्टिंग अभी तक ज्यादा नहीं बढ़ाई गई है. बुधवार को राजधानी में कुल 17701 कोरोना टेस्ट किए गए थे, यहां भी आरटीपीसीआर की संख्या सिर्फ 9581 रही. ऐसे में आने वाले दिनों में टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.
हरियाणा में भी बढ़ रहे केस
हरियाणा में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 310 केस सामने आए हैं. इनमें से 225 केस गुरुग्राम में मिले. इससे पहले सोमवार को हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम समेत चार जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. हरियाणा के फरीदाबाद में 67 केस मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 1252 हो गए हैं.
अन्य राज्यों में कैसे हैं हाल?
- तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए, 23 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई.
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं. 49 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है. एक्टिव केस 1499 हो गए हैं.