Holi पर धमाकेदार Offer: एक मोबाइल, दो बीयर... नए मोबाइल खरीदने पर 2 बीयर Free......
Holi Special Offer, 2 beers free on purchase of new mobile, Bhadohi, Uttar Pradesh, holi 2023, holi




Holi Special Offer, 2 beers free on purchase of new mobile
Bhadohi, Uttar Pradesh: दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. दुकानदार ने होली के मौके पर अपने ग्राहकों को ऑफर दिया था. एक मोबाइल खरीदने पर दो बियर की केन फ्री देने का ऑफर दिया. मामला उत्तर प्रदेश के भदोही के रेवड़ा पारसपुर के पास स्थित एक मोबाइल शॉप का है. होली के मौके पर मोबाइल की खरीद पर दो बीयर मुफ्त देने का प्रचार करना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. दुकानदार ने होली बंपर धमाका के नाम से ग्राहकों को ऑफर दिया.
प्रत्येक एंड्राइड मोबाइल पर दो बियर फ्री देने की बात कही. इस होली धमका ऑफर से जुड़ा उसने एक वीडियो भी बनाकर वायरल किया. मोबाइल पर दो बीयर की कैन फ्री देने के ऑफर की जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस ने भदोही के रेवड़ा परसपुर निवासी मोबाइल दुकानदार राजेश मौर्या को गिरफ्तार किया है. मामले में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. दुकानदार के इस तरह के ऑफर की वजह से पूरे क्षेत्र में वह चर्चा का केंद्र बना रहा.