CG- जॉब: स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियां... आवेदन आमंत्रित... ऐसे करें अप्लाई.....
Chhattisgarh Job, Health Department Recruitment, Chhattisgarh Job News, Recruitment on vacant posts in Health Department, Applications invited




Chhattisgarh Job News, Recruitment on vacant posts in Health Department, Applications invited
नयाभारत जॉब डेस्क. स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रिक्त पदों पर अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है. गरियाबंद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदों को अस्थायी रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति प्रदान की गई है. जिसके परिलपान में 08 प्रकार के कुल 09 पदों की कलेक्टर पर दर अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन 13 मार्च 2023 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला गरियाबंद (छ.ग.) में आवेदन केवल स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किया जा रहा है. सीएमएचओ डॉ उरांव ने बताया कि उक्त भर्ती हेतु नियम शर्त, विज्ञापन के विस्तृत विवरण का अवलोकन जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन एवं कार्यालयीन सूचना पटल पर किया जा सकता है.