Sahara India News: दोगुने पैसे की आस में लगा दी कमाई.... अब सहारा के दफ्तर के चक्कर काटने पर मजबूर.... दोगुने पैसे तो किसी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए लगाई कमाई.... जानिए अब क्या करें......
Sahara India News, Sahara Sebi Court News, Sahara Group, Sahara Se Paisa Kaise Nikalen, Sahara India Investor Problem Sahara India: ऐसे बहुत से निवेशक हैं जो रोज अपने पैसों के लिए सहारा ऑफिस (Sahara Group) के चक्कर काटने को मजबूर हैं. सहारा इंडिया कम्पनी (Sahara Group) के हजारों निवेशक अब अपनी जमा पूंजी (Sahara Se Paisa Kaise Nikalen) के लिए धक्के खाने को (Sahara India Investor Problem) मजबूर हैं. कई बार कम्पनी का चक्कर काटने के बाद भी इनको इनके पैसे नहीं मिल रहें हैं. इन लोंगो ने एजेंट से लेकर कम्पनी के अधिकारियों तक अर्जी लगाई, लेकिन आज तक इन्हें अपनी पूंजी नसीब नहीं हो सकी.




Sahara India News, Sahara Sebi Court News, Sahara Group, Sahara Se Paisa Kaise Nikalen, Sahara India Investor Problem
Sahara India: ऐसे बहुत से निवेशक हैं जो रोज अपने पैसों के लिए सहारा ऑफिस (Sahara Group) के चक्कर काटने को मजबूर हैं. सहारा इंडिया कम्पनी (Sahara Group) के हजारों निवेशक अब अपनी जमा पूंजी (Sahara Se Paisa Kaise Nikalen) के लिए धक्के खाने को (Sahara India Investor Problem) मजबूर हैं. कई बार कम्पनी का चक्कर काटने के बाद भी इनको इनके पैसे नहीं मिल रहें हैं. इन लोंगो ने एजेंट से लेकर कम्पनी के अधिकारियों तक अर्जी लगाई, लेकिन आज तक इन्हें अपनी पूंजी नसीब नहीं हो सकी. (Sahara India News, Sahara Sebi Court News, Sahara Group, Sahara Se Paisa Kaise Nikalen, Sahara India Investor Problem)
अनिल कुमार ने 500 सौ रुपए महीने के हिसाब से करीब 6 साल तक जमा किए थे. अनिल कहते है कि उसकी अवधि भी पूरी हो गई. एजेंट से जब पैसों की बात कि तो वह कागज ही लेकर गायब हो गया और अब खोजने पर भी नहीं मिल रहा है. कई बार ऑफिस भी गए लेकिन पैसे नहीं मिल रहे हैं. मिर्जापुर के कन्हैया लाल की छोटी सी लांड्री की दुकान वासलीगंज में है. इनका कहना है कि, सहारा में इन्होंने 60 हजार रुपए जमा किए थे. आस थी कि 6 साल में पैसे दुगुने हो जाएंगे, लेकिन 6 साल बीतने के बाद भी इनको इनके पैसे नहीं मिल रहे हैं. (Sahara India News, Sahara Sebi Court News, Sahara Group, Sahara Se Paisa Kaise Nikalen, Sahara India Investor Problem)
अपने पैसों को उम्मीद में यह एजेंट और सहारा ऑफिर के चक्कर लगा रहे हैं. कन्हैया का कहना है कि बहुत लोगों का पैसा लगा है जब सबको मिलेंगे तो हमको भी हमारे पैसे मिल जाएंगे, इसी उम्मीद के सहारे हैं. सलीम का कहना है कि इन्होंने सहारा में 20 हजार रुपए जमा किए थे. सलीम ने सोचा था कि बच्चे जब बड़े होंगे तो यह पैसा उनकी पढ़ाई में काम आएगा, लेकिन बच्चे बड़े होने को है लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है. एजेंट केवल मिल जाएंगे का आश्वासन ही दे रहा है ,कई बार चक्कर भी लगा चुकें है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है . ऐसे में करें तो क्या करें. (Sahara India News, Sahara Sebi Court News, Sahara Group, Sahara Se Paisa Kaise Nikalen, Sahara India Investor Problem)