लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: इस दुल्हन से बचके रहना.... 15 दिन में बदलती थी पति.... 10 बार रचाई शादी.... फेरे के बाद भागी लुटेरी दुल्हन गैंग सहित पकड़ी गयी.... पहले प्यार फिर देती अंजाम.... खुद किए चौंकने वाले खुलासे.... 10वीं बार फेरे लेते वक्त थाने पहुंची 'डॉली की डोली'.......

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: इस दुल्हन से बचके रहना.... 15 दिन में बदलती थी पति.... 10 बार रचाई शादी.... फेरे के बाद भागी लुटेरी दुल्हन गैंग सहित पकड़ी गयी.... पहले प्यार फिर देती अंजाम.... खुद किए चौंकने वाले खुलासे.... 10वीं बार फेरे लेते वक्त थाने पहुंची 'डॉली की डोली'.......

...

डेस्क। मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने 28 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। उसने दस शादियां कर लोगों को ठगा है। 10वी वारदात के दौरान युवती पुलिस के हत्थे चढ़ी है। अब युवती और उसके नकली रिश्तेदारों की गैंग जेल की हवा खा रही है। जबलपुर की लुटेरी दुल्हन के पूरे गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। ये गैंग एमपी के साथ राजस्थान में भी युवकों को शादी के नाम पर ठग चुका है। ये लोग ऐसे युवकों को अपने जाल में फंसाते थे जिनकी शादी नहीं हो रही थी। अब लुटेरी दुल्हन, उसका कथित प्रेमी, मौसी और सरगना सब पुलिस गिरफ्त में हैं। जबलपुर पुलिस ने पुरुषों से शादी करने के बाद नकदी व गहने लेकर भाग जाने वाली 28 वर्षीय महिला सहित कथित ठग गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि उर्मिला अहिरवार उर्फ रेणु राजपूत पर इस तरह अब तक कम से कम आठ लोगों को ठगने का शक है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों की पहचान अर्चना बर्मन उर्फ अर्चना राजपूत (40), भागचंद कोरी (22) और अमर सिंह (50) के रुप में हुई है। ओमती थाने के प्रभारी निरीक्षक एसएस बघेल ने बताया कि ठग गिरोह का ताजा पीड़ित पड़ोस के सिवनी जिले का निवासी दशरथ पटेल (41) है। उन्होंने बताया कि उर्मिला ने इससे पहले 9 अन्य लोगों को धोखा देने की बात कबूल की है। उन्होंने कहा, “वह एक व्यक्ति से शादी कर कुछ दिनों बाद उसके घर से गहने और नकदी लेकर भाग जाती थी। इस तरह उसने राजस्थान के जयपुर, कोटा, धौलपुर और मध्य प्रदेश के सागर एवं दमोह में पुरुषों को धोखा दिया है।”

सिवनी के पटेल का विवाह उर्मिला के साथ अर्चना, अमर सिंह और अन्य के माध्यम से तय हुआ था। अर्चना ने उर्मिला व अन्य को अपने रिश्तेदार के तौर पर पेश किया था और पटेल ने शादी के दौरान अमर सिंह को गहने, कपड़े और नकद राशि भेंट की थी। अमर सिंह व अन्य साथियों ने विवाह के दौरान दुल्हन का रिश्तेदार होने का नाटक किया। अधिकारी ने पटेल की शिकायत के हवाले से बताया,“मंगलवार को जबलपुर में विवाह के बाद दंपति कार से अपने गांव रवाना हुए तो रास्ते में उर्मिला एक स्थान पर अस्वस्थ होने की बात कहकर कार से उतर गई। 

तभी गिरोह का सदस्य कोरी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा और उर्मिला, पटेल के दिए नकदी और गहने लेकर कोरी के साथ भाग गई।” गिरोह की एक महिला को पुलिस ने वारदात के फौरन बाद वकीलों और पीड़ित पक्ष की मदद से गिरफ्तार कर लिया था जो दुल्हन की कथित मौसी थी। बताया जा रहा है कि यह गिरोह जबलपुर के अलावा धौलपुर, कोटा, जयपुर, सागर और दमोह में भी शादी करके अविवाहित युवकों को लूटकर भाग चुका है।