Sex Racket का खुलासा : स्पा सेंटर आड़ में जिस्म का कारोबार,व्हाट्सएप पर लड़कियों का सौदा...ग्राहक बनकर पुलिसकर्मी ने किया भंडाफोड़,तीन लड़कियों सहित छह लोग पकड़ाए….
महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन लड़कियों को छुड़ाया है। साथ ही पुलिस ने संचालक, ग्राहक और एक महिला दलाल को पकड़ा है। मौके से नगदी सहित कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है।




Sex Racket exposed: Prostitution business under the guise of spa center
नागपुर। महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन लड़कियों को छुड़ाया है। साथ ही पुलिस ने संचालक, ग्राहक और एक महिला दलाल को पकड़ा है। मौके से नगदी सहित कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
जानकारी के मुताबिक, घटना नागपुर क्षेत्र की है। पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि दीनदयाल नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटर में देहव्यापार चलाया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने एसएसबी शाखा के साथ स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस को स्पा सेंटर में देख दलाल और संचालक भागने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया। स्पा सेंटर की चेकिंग की गई तो तीन लड़कियां मिली। लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि संचालक और दलाल के द्वारा स्पा सेंटर के ग्राहकों से मोटी रकम लेकर उनसे उनसे उन्हें परोसा जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 80 हजार नगदी और मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के छापे से परिसर में खलबली मच गई है। स्थानीय नागरिकों को भी जानकारी नहीं थी कि यहां देह व्यवसाय चल रहा है।