नेमावर हत्याकांड को लेकर सर्व आदि. समाज नगरी के युवाओं ने एस.डी.एम.को सौंपा ज्ञापन।। आदिवासी समाज के पीड़ित परिवार को उचित न्याय के साथ जघन्य हत्यारों को कार्यवाही की किया मांग....!




जिले के सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के युवा प्रभाग के नेतृत्व में एवं जिला सर्व आदिवासी समाज के युवाओं ने नगरी एस.डी.एम.कार्यालय पहुंचकर मध्यप्रदेश के नेमावर में हुए आदिवासी समाज के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जघन्य हत्या के आरोपियों को उचित न्याय दिलाने के साथ आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं छत्तीसगढ़ शासन के महामहिम राज्यपाल अनुसूईया उईके के नाम नगरी एस.डी.एम.को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के युवा प्रभाग के जिलाअध्यक्ष प्रमोद कुमार कुंजाम,तहसील अध्यक्ष उमेश देव नगरी,युवा प्रभाग तह.अध्यक्ष संतकुमार नेताम,महासचिव वेदप्रकाश मंडावी, उपाध्याय खिमांशु मरकाम,तरूण मरकाम, कोषाध्यक्ष नरसिंह मरकाम,पूरन नेताम,ललित गौर,जीतू ठाकुर,कुणाल ध्रुव, प्रहलाद मरकाम, उमेश,अंशु मरकाम, के साथ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के साथ युवा भी मौजूद रहे।