अजब-गजब: पीएम आवास की पहली किस्त लेकर चार महिलाएं प्रेमी संग फरार... रिकवरी नोटिस लिए घूम रहे पति... पतियों ने की दूसरी किस्त रोकने की मांग....

सोशल मीडिया में एक अजब-गजब मामला चर्चा में है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की पहली किस्त खाते में पहुंचने के बाद चार महिलाएं अपने पतियों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गईं. सभी के पति कार्यालय में पेश हुए और बताया कि इनकी पत्नियां प्रेमी संग चली गई हैं. काफी खोजबीन के बाद भी इनका पता नहीं चल सका. जिस पर इन लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर दूसरी किस्त न भेजने का अनुरोध किया है. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है.

अजब-गजब: पीएम आवास की पहली किस्त लेकर चार महिलाएं प्रेमी संग फरार... रिकवरी नोटिस लिए घूम रहे पति... पतियों ने की दूसरी किस्त रोकने की मांग....
अजब-गजब: पीएम आवास की पहली किस्त लेकर चार महिलाएं प्रेमी संग फरार... रिकवरी नोटिस लिए घूम रहे पति... पतियों ने की दूसरी किस्त रोकने की मांग....

Ajab- Gajab, Wife Of Four Man Absconded With Her Lover After Taking First Installment Of PM Awas

Barabanki, Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में एक अजब-गजब मामला चर्चा में है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की पहली किस्त खाते में पहुंचने के बाद चार महिलाएं अपने पतियों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गईं. सभी के पति कार्यालय में पेश हुए और बताया कि इनकी पत्नियां प्रेमी संग चली गई हैं. काफी खोजबीन के बाद भी इनका पता नहीं चल सका. जिस पर इन लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर दूसरी किस्त न भेजने का अनुरोध किया है. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है. 

किस्त जारी करने के एक साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं करने पर जब नोटिस जारी की गई तो पतियों ने डूडा कार्यालय पहुंचकर इसका खुलासा किया और दूसरे किस्त भेजने पर रोक लगाए जाने की मांग की. जिस पर इन्हें 15 दिनों की मोहलत दी गई है यदि इसके बाद भी ये लोग पत्नियों को वापस नहीं ला सके तो रिकवरी का नोटिस जारी किया जाएगा. नोटिस जारी होने के बाद फतेहपुर कस्बे के पतियों ने डूडा कार्यालय में परियोजना अधिकारी के सामने पेश हुए.

बताया कि पहली किस्त का पैसा 50 हजार रुपये जैसे ही पत्नियों के खाते में पहुंचा उसके कुछ दिन बाद ही दोनों अपने प्रेमियों के संग फरार हो गईं. डूडा कार्यालय से बेलहरा, बंकी, जैदपुर और सिद्वौर की चार महिला लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये भेजे गए थे. निर्माण कार्य शुरू न होने पर सभी को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है. 15 दिन की मोहलत दी गई है.