Ethiopian Airlines Pilots: चौंका देने वाला ! एयरलाइंस की उड़ान के दौरान खर्राटे भरने लगे दोनों पायलट, 37,000 फीट की ऊंचाई, जाने कहां से कहां पहुंच गया विमान ?
Ethiopian Airlines Pilots: Shocking! During the flight of the airline, both the pilots started snoring, at an altitude of 37,000 feet, knowing where did the plane reach? Ethiopian Airlines Pilots: 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान! खर्राटे भरने लगे दोनों पायलट, कहां से कहां पहुंच गया विमान ? जानिए...
Aircraft Flying At High Altitude :
हवाई जहाज से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। इथियोपियन एयरलाइंस सूडान के खार्तूम से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरी थी, और विमान धरती से 37 हजार फीट की ऊंचाई पर हवा में ही मंडराता रहता है. लेकिन इस विमान के दो पायलट उड़ान भरते ही सो गए और लैंडिंग छूट गई।
क्या है पूरी घटना
इथोपियन एयरलाइंस के दो पायलट (Ethiopian Airlines Pilots) विमान उड़ाते उड़ाते सो गए. लगभग 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान में पायलट जब सो गए तो उन्होंने गंतव्य हवाई अड्डे पर विमान को लैंड भी नहीं करवाया. जिसके बाद एविएशन डिपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फिर क्या हुआ...
ट्वीट्स देखें:
Sandeep Kumar
