BREAKING : AICC ने जारी की नेशनल सोशल मीडिया कॉर्डिनेटरो की सूची, छत्तीसगढ़ से इन्हें मिली जिम्मेदारी...देखे लिस्ट….
AICC released the list of National Social Media Coordinators, they got the responsibility from Chhattisgarh कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एआईसीसी नेशनल सोशल मीडिया कॉर्डिनेटरो की नियुक्ति का आदेश जारी किया है।




AICC released the list of National Social Media Coordinators, they got the responsibility from Chhattisgarh
रायपुर 24 सितंबर 2022। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एआईसीसी नेशनल सोशल मीडिया कॉर्डिनेटरो की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। जिसमे गौतम नौटियाल, दीपक खत्री, सुमित दुबे, अभय तिवारी, के के शास्त्री, दुर्गेश कुमार, अरुण बिरेड्डी, आदित्य भगत का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ के आदित्य भगत वर्तमान में एनएसयूआई सोशल मीडिया के नेशनल चेयरमैन है।