गणतंत्र दिवस पर पौधारोपण: प्रत्युषा फाउंडेशन द्वारा यातायात जनजागरूकता अभियान चलाया गया....

Planting trees on Republic Day Traffic awareness campaign conducted by Pratyusha Foundation

गणतंत्र दिवस पर पौधारोपण: प्रत्युषा फाउंडेशन द्वारा यातायात जनजागरूकता अभियान चलाया गया....
गणतंत्र दिवस पर पौधारोपण: प्रत्युषा फाउंडेशन द्वारा यातायात जनजागरूकता अभियान चलाया गया....

रायपुर। आजादी के अमृतकाल में गणतंत्र दिवस पर पौधा रोपण किया गया। इसी के साथ सड़क सुरक्षा माह के ग्यारवे दिवस यातायात जनजागरूकता अभियान के तहत न्यू बस स्टेंड भाटागांव में प्रत्युषा फाउंडेशन के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया।

प्रत्युषा फाउंडेशन रायपुर और यातायात पुलिस रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में 26 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के ग्यारवें दिवस न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव में यातायात जागरूकता अभियान के तहत पार्किंग स्थल में जो भी वाहन पार्क किए जाए उन सभी वाहनों में नंबर प्लेट यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए सही नंबर प्लेट होने चाहिए ना की वाहन के नंबर प्लेट में किसी अधिकारी का पोस्ट लिखा हुआ वाहन एवं वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए अनिवार्य हो ऐसे ही वाहन को आप अपनी पार्किंग स्थल में स्थान देवे ऐसा उनसे आग्रह किया गया साथ ही बस स्टैंड के बगीचे में नीम के पौधे लगाए गए। 

उक्त कार्यक्रम के मार्गदर्शन यातायात प्रशिक्षक टी के भोई सहदेव वर्मा श्याम सिंह नेताम थाना टिकरापारा कास्टेबल चंद्रभान सिंह भदौरिया , सतीश साहू हेड कांस्टेबल के के पटले भटगांव बस स्टैंड यातायत प्रभारी संस्था की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा सचिव यामिनी साहू मीडिया प्रभारी शशि यादव कार्यक्रम प्रभारी नीला बघेल दीपक शर्मा दिशा नेताम,खुशी नेताम भावना कांवर,हिमांशु गुप्ता,अनुष्का पॉल,साहू लता साहू आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।